ओसामा की मौत पर कसाब ने सवाल पूछे
७ मई २०११जेल अधिकारी ने कहा, "कसाब ने बुधवार को बिन लादेन की मौत की खबर सुनी, उसके आसपास सुरक्षा कर्मचारी बिन लादेन की मौत के बारे में बात कर रहे थे. उसने फिर जानने की कोशिश की कि उसकी मौत कैसे हुई."
कसाब के बारे में कहा जाता है कि वह अक्सर सुरक्षा कर्मचारियों से बात करता है. अधिकारी के मुताबिक कसाब ने कहा, "जिहाद में उसकी जान गई." हालांकि कसाब को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. "हमने उससे बस यही कहा कि लादेन की मौत पाकिस्तान में अमेरिकी सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में हुई है." ओसामा बिन लादेन की मौत सोमवार 2 मई को पाकिस्तान में हुई. अमेरिकी सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास एबटाबाद में उसके घर पर हमला किया जिसमें बिन लादेन मारा गया.
इस साल 21 फरवरी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कसाब के मौत की सजा की पुष्टि की. भारत सरकार ने दो भारतीय नागरिकों, फहीम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद के लिए अपील दी थी, जिसे अदालत ने खारिज किया था. उसके बाद से कसाब को मुंबई के आर्थर रोड जेल में अंडे के आकार के एक खास बम निरोधक सेल में अकेले रखा गया है. जेल प्रमुख के जरिए कसाब ने सुप्रीम कोर्ट को मौत की सजा के खिलाफ अपील भेजी है. सुप्रीम कोर्ट ने अब तक अपील को स्वीकार नहीं किया है.
रिपोर्टः पीटीआई/एमजी
संपादनः आभा एम