1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कच्ची टीमें नहीं खेलेंगी अगला वर्ल्ड कप

१९ फ़रवरी २०११

आईसीसी ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि अगली बार से वर्ल्ड कप में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली 10 टीमों को ही शामिल किया जाएगा. इससे कनाडा और केन्या जैसे देश नाराज हैं.

https://p.dw.com/p/10KJ2
तस्वीर: AP

इस बार के वर्ल्ड कप में कनाडा, केन्या, नीदरलैंड्स और आयरलैंड सहित कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईसीसी का कहना है कि यह उचित नहीं है और अगली बार से सिर्फ 10 टीमें ही वर्ल्ड कप में खेलेंगी.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गाट ने कहा कि ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में 12 की जगह 16 टीमें हिस्सा लेंगी लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ 10 टीमों को ही खेलने दिया जाएगा. लोर्गाट ने वनडे पर टी 20 को तरजीह देते हुए कहा, "हाल के सालों में हमने पाया है कि दुनिया भर में क्रिकेट के प्रसार के लिए ट्वेन्टी 20 ही सबसे अच्छा फॉर्मैट है औऱ यह प्रतियोगिता के लिए भी अच्छा है. जबकि 50 ओवरों का खेल दक्षता पर निर्भर है और ज्यादा अच्छा है कि सिर्फ टॉप टीमें ही इसमें हिस्सा लें."

क्रिकेट केन्या के मुख्य कार्यकारी टॉम सीयर्स कहते हैं कि अगर आईसीसी सिर्फ टॉप टीमों के बारे में सोच रही है तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि इससे कमजोर टीमों को कोई मौका नहीं मिलेगा. केन्या की टीम ने 2003 में सेमीफाइनल में जगह बना कर तहलका मचा दिया था, जबकि दूसरी कमजोर टीम आयरलैंड ने 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

वर्ल्ड कप के मैच शुरू होने के साथ ही भारतीय उप महाद्वीप में खिलाड़ियों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा बन कर उभर रहा है. हालांकि लोर्गाट का कहना है कि सुरक्षा कोई बड़ी बात नहीं है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें