"कश्मीर पर भारत के साथ बात जारी"
११ दिसम्बर २०१०पाकिस्तान में कश्मीर मामलों के मंत्री मंजूर अहमद वाट्टू ने दावा किया है कि दोनों देशों के बीच अनौपचारिक संवाद हो रहा है. उन्होंने कहा, "बैक चैनल डिप्लोमेसी के जरिए बातचीत जारी है. हालांकि हम भारत पर तीन पक्ष की बातचीत के लिए दबाव बना रहे हैं. इस विवाद के शांतिपूर्ण हल के लिए कश्मीरियों को शामिल करना होगा."
वाट्टू ने अनौपचारिक संवाद के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी. हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान ने कहा था कि पूर्व विदेश सचिव रियाज खान भारत के पूर्व राजनयिक एसके लांबा के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस बातचीत को अनौपचारिक संवाद बताया गया था.
हालांकि पाकिस्तान अब भी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर ही कश्मीर मुद्दे के हल की बात पर अड़ा हुआ है. वाट्टू ने कहा कि यूएन के मौजूदा प्रस्तावों के आधार पर ही कश्मीर विवाद हल होना चाहिए. उन्होंने भारत पर मानवाधिकारों के हनन का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "कश्मीर में मानवाधिकारों का हनन बढ़ रहा है. इस मुद्दे को हल करने के लिए दुनिया की ताकतों को दखल देना चाहिए."
भारत और पाकिस्तान के बीच औपचारिक बातचीत काफी समय से रुकी हुई है. इस साल एक बार दोनों देशों के नेताओं ने मुलाकात की थी लेकिन उसमें कोई प्रगति नहीं हुई.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन