1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर पर वार्ताकार सितंबर में सौंप देंगे रिपोर्ट

१० जुलाई २०११

जम्मू कश्मीर के लिए नियुक्त केंद्र के वार्ताकार सितंबर में अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप देंगे. राज्य के लोगों से हुई बातचीत के आधार पर उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति राज्य को दो या तीन हिस्सों में बांटना नहीं चाहता.

https://p.dw.com/p/11sNN
जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के पास कई तरह के विशेषाधिकार हैंतस्वीर: UNI

तीन सदस्यों वाली वार्ताकार टीम के प्रमुख दिलीप पड़गांवकर ने कठुआ में पत्रकारों से कहा, "हम सितंबर में (केंद्र सरकार को) अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे. अपने दस दौरों में हमने कुल 22 में 18 जिलों का दौरा किया." राज्य को तीन हिस्सों में बांटने की मांग पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "कोई विभाजन नहीं चाहता. वे (लोग) एक रहना चाहते हैं. यही बातचीतों के दौरान हमें लोगों ने बताया."

उन्होंने बताया कि कुल 534 प्रतिनिधिमंडलों से उनकी बातचीत हुई, जिनमें राजनीतिक पार्टी, सिविल सोसाइटी, सांस्कृतिक समूह और गैर सरकारी संगठनों समेत समाज के सभी वर्गों की बात सुनी गई.

वार्ताकारों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के पांच दिन की यात्रा के दूसरे दिन राएसी और कठुआ जिलों में वे नवनिर्वाचित पंचों और सरपंचों से भी मिले. वार्ताकार 11 से 12 जुलाई तक जम्मू में एक गोलमेज सम्मेलन भी करेंगे ताकि क्षेत्र के बारे में सांस्कृतिक समझ को व्यापक बनाया जा सके.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें