1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में संसद के चुनाव जारी

२२ सितम्बर २०१३

जर्मनी में संसद के निचले सदन बुंडेसटाग के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से सारे देश के मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं. प्रमुख नेताओं ने अपने रिहायश की जगहों पर वोट डाले.

https://p.dw.com/p/19lrw
तस्वीर: Getty Images

राष्ट्रपति योआखिम गाउक ने रविवार सुबह बर्लिन में मतदान किया. करीब साढ़े 9 बजे वे मुख्य चुनाव अधिकारी रोडेरिष एगेलर के साथ शहर के डालेम इलाके के एरिष कैस्टनर बेसिक स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचे. गाउक की जीवनसंगिनी डानिएला शाट भी उनके साथ थीं. तीनों ने वहां जमा मीडिया प्रतिनिधियों के सामने अपने बैलट मतपेटियों में डाले.

चांसलर अंगेला मैर्केल ने भी बर्लिन में ही वोट दिया. सीडीयू अध्यक्ष करीब डेढ़ बजे अपने पति योआखिम जावर के साथ पैदल चलकर हुम्बोल्ट यूनिवर्सिटी स्थित मतदान केंद्र पहुंची. चांसलर ने काली पैंट और भूरा ब्लेजर पहन रखा था. वे खुद मैक्लेनबुर्ग प्रांत में उम्मीदवार हैं जहां से वे 1990 से लगातार बुंडेसटाग के लिए चुनी जा रही हैं. 2009 में उन्हें 49.3 प्रतिशत मत मिले थे.

उन्हें चुनौती दे रहे विपक्षी सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार पेयर श्टाइनब्रुक ने बॉन में वोट डाला. 66 वर्षीय श्टाइनब्रुक अपनी पत्नी गैरट्रूड के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने काले सूट पर लाल टाई पहन रखी थी. उपचांसलर फिलिप रोएसलर (एफडीपी) ने अपनी पत्नी वीब्के के साथ हनोवर के निकट इजर्नहागेन के बेसिक स्कूल के मतदान केंद्र पर वोट डाला.

बुंडेसटाग के चुनावों के लिए 6.2 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हैं. 598 सीटों वाले संसद के चुनाव के लिए हर मतदाता के पास दो मत होते हैं, जिसमें से एक चुनाव क्षेत्र से चुने जाने वाले उम्मीदवार के लिए होता है और दूसरा पार्टी के लिए. इस बार 30 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पिछली बार करीब 71 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. संसद की सीधी 299 सीटों के लिए 4451 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह संख्या 2009 के चुनावों के मुकाबले 900 ज्यादा है. इसके अलावा 30 पार्टियां भी पार्टी की सीटों के लिए मुकाबला कर रही हैं.

सीडीयू-सीएसयू और एफडीपी का गठबंधन फिर से सत्ता में आने की कोशिश में है जबकि एसपीडी के श्टाइनब्रुक ग्रीन पार्टी के साथ मिलकर नई सरकार बनाना चाहते हैं. चुनाव से पहले के जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार चांसलर अंगेला मैर्केल और चार साल तक सरकार चलाने की उम्मीद कर सकती हैं.

एमजे/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी