1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जियाबाओ के परिवार के पास अकूत संपत्ति

२६ अक्टूबर २०१२

चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के परिवार वालों के पास अकूत संपत्ति होने की बात सामने आई है. इन लोगों ने 2.7 अरब डॉलर का निवेश किया है. जियाबाओ के शासनकाल उनके परिवार की संपत्ति आय के स्रोतों से बहुत ज्यादा बढ़ी है.

https://p.dw.com/p/16XQ7
तस्वीर: picture-alliance/dpa

चीन में अगले महीने होने वाले नेतृत्व में बदलाव से पहले यह चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक जियाबाओ के बेटे, बेटी, छाटे भाई और दूसरे लोगों की संपत्ति उनके शासनकाल में बहुत ज्यादा बढ़ी है. अखबार ने लिखा है, "कारोबारी दस्तावेजों से पता चलता है कि प्रधानमंत्री की पत्नी समेत उनके रिश्तेदारों में बड़े निवेश कर सौदा करने का हुनर है, यह लोग कम से कम 2.7 अरब डॉलर की संपत्ति का नियंत्रण कर रहे हैं." इस बड़ी रकम का 80 फीसदी हिस्सा वेन जियाबाओ के रिश्तेदारों के पास हैं जिसमें उनकी पत्नी, बेटा और बेटी शामिल नहीं हैं. जाहिर है कि इस संपत्ति का ब्यौरा देना सत्ताधारी पार्टी के नियमों के मुताबिक जरूरी नहीं है. इस खबर के छपने के बाद चीन में न्यूयॉर्क टाइम्स की अंग्रेजी और चीनी वेबसाइट पर रोक लगा दी गई है.

अखबार ने साफ साफ कहा है कि ऑडिटरों ने सारे आंकड़े मिलाए हैं. कंपनियों की रिपोर्ट, स्टॉक मार्केट को दी गई जानकारी और दूसरे सार्वजनिक दस्तावेजों के आधार पर यह रकम निकाली गई है. वेन जियाबाओ की छवि देश में आम लोगों का ख्याल रखने वाले नेता की है जो धन संपत्ति से दूर रह कर राजनीतिक सुधारों की वकालत करते हैं.

China Erdbeben Zhaotong Stadt Yunnan Provinz Wen Jiabao
तस्वीर: dapd

1998 में वेन के उप प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी मां, भाई और बच्चों की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है. 2003 में वेन देश के प्रधानमंत्री बने. न्यूयॉर्क टाइम्स ने कुछ ब्योरे दिए हैं जिनके मुताबिक पिंग एन इश्योरेंस कंपनी ऑफ चाइना में वेन के रिश्तेदारों, दोस्तों और सहयोगियों के नाम 2.2 अरब डॉलर के शेयर हैं. वेन की 90 साल की मां ने पांच साल पहले इस इश्योरेंस कंपनी में 12 करोड़ डॉलर का निवेश किया. चीन के विदेश मंत्रालय ने फिलहाल इन खबरों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.

चीन में नेताओं की निजी जिंदगी और उनकी संपत्ति को पर्दे में रखा जाता है. नेताओं की निजी जानकारियों को देश की गोपनीय जानकारी का दर्जा हासिल है. हालांकि इसके बावजूद निचले दर्जे के अधिकारियों को चीन की मीडिया अकसर बेनकाब करती रहती है. इसके अलावा हांगकांग और पश्चिमी देशों की मीडिया भी इनके बारे में रिपोर्ट छापती रहती हैं.

China Politik Skandal Bo Xilai und Wang Lijun
तस्वीर: Reuters

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ऐसे वक्त में आई है जब दो हफ्ते बाद ही चीन की सत्ताधारी पार्टी पांच वर्षों पर होने वाले सम्मेलन में नेतृत्व के मसले पर फैसला करने वाली है. सम्मेलन पर पहले से ही कई विवादों का साया पड़ चुका है. इनमें विख्यात क्षेत्रीय नेता बो जिलाई को पार्टी से हटाया जाना भी शामिल है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि इसी सम्मेलन में उनकी जिम्मेदारियों को विस्तार देकर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा. लेकिन अब उन पर पद का दुरुपयोग कर अपने और अपने परिवार के लिए बड़े फायदे कराने का आरोप साबित हुआ है.

पार्टी ने बो से दूरी बना कर खुद को पाक साफ दिखाने की कोशिश की है लेकिन बहुत से लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार का दानव पार्टी के अधिकारियों को बहुत गहरे तक अपनी चपेट में ले चुका है. इसी साल जून में ब्लूमबर्ग न्यूज ने खबर दी कि उप राष्ट्रपति जी जिनपिंग के परिवार वालों के पास करोड़ों डॉलर की संपत्ति है. पार्टी सम्मेलन के बाद जि जिनपिंग के राष्ट्रपति बनने की उम्मीद की जा रही है. अगले महीने होने जा रहे पार्टी सम्मेलन के बाद वेन जियाबाओ, राष्ट्रपति हू जिंताओ और दूसरे वरिष्ठ नेता कार्यकाल और उम्र से जुड़े पार्टी के नियामों के आधार पर रिटायर हो जाएंगे. इसके बाद जी जिनपिंग के राष्ट्रपति और उप प्रधानमंत्री ली केकियांग के प्रधानमंत्री की जगह लेने की बात कही जा रही है.

एनआर/ओएसजे(डीपीए,रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी