1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेरे बिन लादेन जैसी हॉलीवुड फिल्म

३ मई २०११

ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद व्हाइट हाउस के बाहर और ग्राउंड जीरो पर इकट्ठा हुई भीड़ के उत्साह को देख कर अमेरिकियों की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. हॉलीवुड भी खुश है, उन्हें एक नई फिल्म का आइडिया मिल गया है.

https://p.dw.com/p/1189p
तस्वीर: dapd

किसी बॉन्ड फिल्म की तरह इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह सीआईए एजेंट अमेरिकी सेना के साथ मिलकर हॉलीवुड अंदाज में ओसामा बिन लादेन के अड्डे पर हमला करते हैं और आतंकवादियों के सरगना को मार गिराते हैं. यह इस्लामाबाद की 'डाय हार्ड' जैसी होगी.

वेबसाइट 'deadline.com' के अनुसार ऑस्कर विजेता कैथरीन बिग्लो और पटकथा लेखक मार्क बोएल पिछले साल से ही इस पर काम कर रहे हैं. अब तक पटकथा अधूरे अमेरिकी मिशन पर आधारित थी, जिसमें अमेरिकी सेना बिन लादेन को पकड़ने में नाकाम हो जाती है. लेकिन बिन लादेन की मौत के बाद अब इसे बदला जा रहा है. अब वे 'किल बिन लादेन' नाम के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार यह पटकथा लगभग पूरी हो चुकी है और बोएल देखना चाहते हैं कि लादेन की मौत पर अरब देशों में किस तरह की प्रतिक्रिया होती है.

हालांकि बोएल और बिग्लो ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है. इस फिल्म का निर्माण गर्मियों में शुरू होगा. बोएल और बिग्लो इससे पहले 2008 में फिल्म 'हर्ट लॉकर' के लिए साथ में काम कर चुके हैं. यह फिल्म इराक में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई पर आधारित थी.

इसके अलावा टेलीफिल्मों की तैयारी शुरू हो गई है. ये फिल्में डॉक्यूमेन्ट्री और फीचर फिल्म का मिला जुला रूप होंगी. फिल्म निर्देशक लुईस टीग का कहना है कि वह खास अमेरिकी सेना नेवी सील्स से भी संपर्क करेंगे. नेवी सील्स आम तौर पर अपने सभी ऑपरेशन रिकॉर्ड करते हैं. बिन लादेन के ऑपरेशन के दौरान व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ओबामा, हिलेरी क्लिंटन और अन्य सुरक्षा सलाहकारों के साथ पूरी कार्रवाई देख रहे थे.

फिल्मों के अलावा इस आर्मी ऑपरेशन पर जल्द ही एक किताब भी आ रही है. पूर्व नेवी सील स्नाइपर हॉवार्ड वासदिन अपने अनुभवों को एक किताब की शक्ल देने वाले हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें