पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के मंत्री के उलट-पुलट बयान
३० अक्टूबर २०२०पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने गुरूवार, 29 अक्टूबर को देश की संसद में कहा था कि पुलवामा हमला प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार की "कामयाबी" थी और पाकिस्तान ने भारत को "घर में घुस कर मारा था." जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में फरवरी 2019 में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे.
भारत ने पाकिस्तान को हमले का जिम्मेदार बताया था और जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुस कर बालाकोट में बम गिराए थे. पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया था और प्रधानमंत्री खान ने कहा था कि हमला खुद भारत सरकार ने करवाया था.
लेकिन भारत में चौधरी द्वारा पाकिस्तान की संसद में दिए गए बयान को भारत के आरोप साबित करने वाला सबूत माना जा रहा है. चौधरी ने यह बयान विपक्ष के एक नेता के बयान के जवाब में दिया था, जिसमें यह कहा गया था कि भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को इमरान खान की सरकार ने भारत से डर कर छोड़ दिया था.
हालांकि बयान के वीडियो में नजर आ रहा है कि अपनी बात कहने के तुरंत बाद ही उन्होंने खुद को सुधारा और कहा कि "पुलवामा के बाद" पाकिस्तान ने भारत को घर में घुस के मारा.
बालाकोट हवाई हमलों के बाद पाकिस्तानी वायु सेना भी भारतीय सीमा में घुस आई थी और दोनों वायु सेनाओं के विमानों के बीच हवाई जंग हुई थी. इसी लड़ाई में भारत का एक मिग 21 विमान पाकिस्तानी सीमा के अंदर गिर गया था और उसके पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया था. भारत ने भी पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान गिराने का सबूत पेश किया था. अभिनंदन को पाकिस्तान ने दो दिनों के बाद रिहा कर भारत को सौंप दिया था.
चौधरी ने बाद में कई भारतीय मीडिया संगठनों को दिए गए साक्षात्कारों में यही कहा है कि उनके बयान का गलत अर्थ लगाया जा रहा है, पुलवामा हमला एक आतंकी हमला था, पाकिस्तान सरकार आतंकवाद के खिलाफ है और वो बालाकोट हमलों के बाद पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारत के अंदर किए गए हमलों की ही बात कर रहे थे.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore