1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैकेट बम मामले में यमनी मेडिकल छात्रा गिरफ्तार

३१ अक्टूबर २०१०

यमनी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने विस्फोटक सामग्री वाले पैकेट को अमेरिकी भेजने के संदेह में एक महिला को गिरफ्तार किया है. मेडिकल छात्रा के बारे में सुराग अमेरिकी अधिकारियों ने दिए.

https://p.dw.com/p/Puhc
पैकेट बम मिलेतस्वीर: AP

यमन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संदिग्ध महिला को उसकी मां के साथ राजधानी साना में पकड़ा गया. सुरक्षाकर्मियों ने उसके घर पर छापा मारा. अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध महिला मेडिसीन की छात्र है. उसका पिता पेट्रोलियम इंजीनियर है. जांच अधिकारियों को अमेरिका भेजे गए पैकेट पर उसका उसका टेलिफोन नंबर मिला.

NO FLASH Jemen Bombe
प्रिंटर में छिपाए गए बमतस्वीर: AP

यमनी राष्ट्रपति अली अबदुल्ला सालेह ने पत्रकारों से कहा कि यमनी अधिकारियों को उस लड़की के बारे में अमेरिकी अधिकारियों ने सूचना दी. इसके पहले ही यमनी अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें और 26 संदिग्ध पैकेट मिले हैं. पुलिस ने इस सिलिसले में कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

दुबई और इंगलैंड के इस्ट मिडलैंड हवाई अड्डों पर शुक्रवार रात मालवाही विमानों में यमन से अमेरिका भेजे जा रहे दो पैकेट मिले थे जिनमें विस्फोटक सामग्री थी. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अनुसार उन पैकेटों को यहूदी संस्थानों को भेजा जा रहा था.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के अनुसार इस्ट मिडलैंड में मिला बम ऐसे बना था कि वह विमान में ही फटता. यह साफ नहीं है कि क्या बम के ब्रिटेन के ऊपर फटना था. लेकिन ब्रिटिश अधिकारी इस संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी