1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खेलेंगे इंग्लैंड और पाक

१३ अगस्त २०१०

पाकिस्तान और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड एक प्रदर्शनी मैच कराने पर विचार कर रहे हैं, जिसके जरिए पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए धन जुटाया जाएगा. पाक टीम फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने गई हुई है.

https://p.dw.com/p/Omc2
पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुलतस्वीर: AP

पाकिस्तान इस वक्त अपने इतिहास की सबसे भयानक बाढ़ से जूझ रहा है. इस बाढ़ में 1600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. पाकिस्तान सरकार और संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड भी क्रिकेट के जरिए बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं. पीसीबी ने एक बयान में कहा कि प्रदर्शनी मैच पाकिस्तान एकादश और अंतरराष्ट्रीय एकादश के बीच खेला जा सकता है. इन टीमों में दोनों देशों के स्टार खिलाड़ी शामिल होंगे. बयान में कहा गया है, "पीसीबी एक प्रस्ताव पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रहा है ताकि लाखों बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए धन जुटाने के वास्ते एक मैच आयोजित किया जा सके." पीसीबी के बयान के मुताबिक इस मैच से जमा होने वाले धन को ऐसे परिवारों तक पहुंचाया जाएगा जो बाढ़ में अपना घर बार खो बैठे हैं.

2005 में जब पाकिस्तान में भूकंप आया था, तब भी इसी तरह का एक प्रदर्शनी मैच खेला गया था. तब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए धन जमा करने के लिए क्रिकेट और गॉल्फ के मैच खेले थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी