1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल ने कहा अफगानिस्तान में युद्ध जैसी लड़ाई

१८ दिसम्बर २०१०

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल क्रिसमस से पहले एक अघोषित दौरे पर अफगानिस्तान पहुंची हैं जहां उन्होंने कुंदुज में तैनात जर्मन सैनिकों से मुलाकात की. इस बीच बागलान में एक जर्मन सैनिक की मौत की खबर है.

https://p.dw.com/p/QfJ6
तस्वीर: dapd

कुंदुज की सैन्य चौकी में सैकड़ों जर्मन सैनिकों को संबोधित करते हुए चांसलर मैर्केल ने पहले से कहीं स्पष्ट शब्दों में अफगानिस्तान में युद्ध की बात की. मैर्केल ने कहा, "यहां न सिर्फ युद्ध जैसी परिस्थितियां हैं बल्कि आप ऐसी लड़ाई में लगे हैं जो आम तौर पर युद्ध में होता है." मैर्केल ने कहा, "यह हमारे लिए एकदम नया अनुभव है. आम तौर पर हमने इसके बारे नें द्वितीय विश्व युद्ध में अपने मां-बाप से सुना है." चांसलर ने कहा कि वह दूसरी स्थिति थी क्योंकि जर्मनी हमलावर था.

पश्चिमी देशों के नेता आम तौर पर क्रिसमस से पहले विदेशों में मुश्किल परिस्थितियों में तैनात अपने सैनिकों से मिलने और उनका हौसला बढ़ाने जाते हैं. जर्मनी में क्रिसमस का त्योहार पारिवारिक त्योहार के रूप में मनाया जाता है, लेकिन अफगानिस्तान में तैनात जर्मन सैनिक अपने परिवारों से दूर हैं.

Bundeskanzlerin Angela Merkel besucht Afghanistan FLASH-Galerie
तस्वीर: dapd

चांसलर मैर्केल अपने सैनिकों से मिलने ऐसे समय में गई हैं वहां तैनात टुकड़ी एक सैनिक की मौत का शोक मना रही है. चांसलर के पहुंचने के पहले शुक्रवार को एक सैनिक उत्तरी अफगानिस्तान के बागलान में मारा गया. सैनिकों को संबोधित करने पहले चांसलर और अन्य सैनिकों ने 21 वर्षीय लांस कॉरपोरल को एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी. चांसलर ने कहा कि लांस कॉरपोरल की मौत एक त्रासद दुर्घटना में हुई.

कुंदुज में जर्मन सैनिकों से मुलाकात के बाद चांसलर का प्रतिनिधिमंडल हेलिकॉप्टरों से मजारे शरीफ में स्थित अफगानिस्तान में जर्मन सेना के सबसे बड़े कैंप पहुंचा है. उधर जब चांसलर कुंदुज में जर्मन सैनिकों से भेंट कर रही थीं, तभी उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के साथ झड़पों की खबर आईं. बागलान में विद्रोहियों ने एक पुलिस चौकी पर कब्जा करने की कोशिश की. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार विद्रोहियों को वापस खदेड़ दिया गया है लेकिन शनिवार को भी लड़ाई जारी है. इलाके में अंतरराष्ट्रीय टुकड़ी इसाफ ने भी अफगान सैनिकों के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी