लश्कर ने रची थी मोदी की हत्या की साजिश
५ दिसम्बर २०१०विकीलीक्स के दस्तावेजों के मुताबिक 19 जून, 2009 को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक केबल संदेश भेजा जिसमें इस बात का जिक्र है कि लश्कर ने श्रीलंका में अपना एक ठिकाना तलाश लिया था और केरल और तमिलनाडु में पैर पसारने की कोशिश कर रहा था. इस केबल संदेश में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि लश्कर पाकिस्तान के अलावा भारत, श्रीलंका और नेपाल में तेजी से फैलने की कोशिश कर रहा है.
विकीलीक्स के दस्तावेज बताते हैं कि लश्कर ने जिन कामों को हाथ में लिया था उनमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या, भारत में आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप की स्थापना और कार का इस्तेमाल करते हुए कुछ घटनाओं को अंजाम देना शामिल था.
अमेरिका ने इस सूचना का न तो खंडन किया है और न ही पुष्टि की है क्योंकि वह विकीलीक्स के दस्तावेजों को सार्वजनिक किए जाने का विरोध कर रहा है. विकीलीक्स ने आम तौर पर अमेरिकी दूतावासों से जारी केबल संदेशों के आधार पर लाखों सूचनाएं इंटरनेट पर सार्वजनिक कर दी हैं.
ऐसे ही एक संदेश में कहा गया है कि लश्कर के एक सदस्य शफीक खाफा का नेटवर्क भारत में दो टीमें बनाने की जुगत में लगा है जिन्हें श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल स्थित लश्कर के सदस्यों से मिल सके. हालांकि विस्तृत जानकारी नहीं मिली है लेकिन मई, 2009 के एक और संदेश में इस बात के संकेत हैं कि खाफा दक्षिणी भारत के हिस्सों में अपनी गतिविधियां बढ़ाना चाह रहा था.
संदेश में कहा गया है, "मई के शुरू में रिपोर्ट मिली थी कि लश्कर केरल या तमिलनाडु को अपना अड्डा बनाना चाहता है और यह काम वह दो से तीन महीने के अंदर कर लेना चाहता है." समझा जाता है कि भारत को इस जानकारी से अवगत करा दिया गया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए जमाल