1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन बने साल के सबसे अच्छे क्रिकेटर

६ अक्टूबर २०१०

मौजूदा दौर के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा है. उन्हें पीपल्स च्वाइस अवार्ड भी मिला, जबकि तूफानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी बने.

https://p.dw.com/p/PWvI
तस्वीर: UNI

बैंगलोर में दिए गए आईसीसी पुरस्कार में सबसे ज्यादा चर्चा सचिन तेंदुलकर की ही रही, जिन्हें कई कैटेगरी में नामांकित किया गया था. पुरस्कार पाने के बाद बेहद खुश दिख रहे 37 साल के तेंदुलकर ने कहा, "यह पुरस्कार जीतना सचमुच बड़ी बात है. मैं बहुत उत्साहित हूं. पिछले सीजन में पूरी टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है."

दुनिया की पहले नंबर की टेस्ट टीम भारत को इस साल पुरस्कारों की झड़ी लग गई. वह साल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी गई, जबकि विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग साल के सबसे अच्छे टेस्ट खिलाड़ी बने. इस मामले में वीरू ने सचिन को पछाड़ दिया. आईसीसी ने 10 महीनों के प्रदर्शन के अनुसार अवार्ड देने का फैसला किया था. अगस्त में खत्म हुई मीयाद के बीच सहवाग ने 10 टेस्ट मैचों में 85.46 रन की औसत से 1282 रन बनाए हैं. इस कैटेगरी में हाशिम अमला, डेल स्टेन और सचिन तेंदुलकर के नाम भी थे.

Indien Cricket Team Kapitän Mahendra Singh Dhoni
आईसीसी टेस्ट टीम के भी कप्तान धोनीतस्वीर: UNI

तेंदुलकर को इस साल शुरू हुए पीपल्स च्वाइस पुरस्कार से भी नवाजा गया. इसमें आम जनता को वोटिंग का अधिकार था और उन्हें पांच खिलाड़ियों में से चुनना था. इस श्रेणी में माइकल हसी, महेला जयवर्धने, एबी डीविलियर्स और एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम भी थे.

दो बड़े पुरस्कार जीतने के अलावा तेंदुलकर वनडे और टेस्ट दोनों तरह की आईसीसी की टीमों में शामिल रहे. साल की आईसीसी टेस्ट टीम का कप्तान भारत के महेंद्र सिंह धोनी को चुना गया. टीम में धोनी और तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग, कुमार संगकारा, ग्रेम स्वान, हाशिम अमला, साइमन कैटिच, डेल स्टेन, ज्यां कालिस, जेम्स एंडरसन और डॉ बोलिंगर को शामिल किया गया है.

आईसीसी की वनडे टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को दिया गया है. टीम में तेंदुलकर और शेन वॉटसन के अलावा माइकल हसी, डी विलियर्स, पॉल कॉलिंगवुड, धोनी, वेटोरी, स्टुअर्ट ब्रॉड, बोलिंगर और रयान हैरिस शामिल हैं.

न्यूजीलैंड को ब्रैंडम मैकुलम को 116 रन की पारी के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ ट्वेन्टी 20 क्रिकेटर चुना गया. इंग्लैंड के स्टीवन फिन को साल का उभरता हुआ क्रिकेटर चुना गया है. फिन ने इसी साल मार्च में टेस्ट करियर की शुरुआत की है और तब से 32 विकेट ले चुके हैं.

पहले इन पुरस्कारों के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों के नाम भी थे लेकिन मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद उनके नामों को हटा दिया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें