1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान बट्ट के करार पर आईसीसी को आपत्ति

१६ फ़रवरी २०११

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने प्रतिबंधित पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान बट्ट द्वारा वर्ल्ड कप के लिए बतौर क्रिकेट विशेषज्ञ एक टीवी चैनल से किए करार पर आपत्ति जताई है.

https://p.dw.com/p/10HtZ
तस्वीर: AP

पिछले दिनों सलमान बट्ट ने पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल के साथ वर्ल्ड कप के दौरान बतौर क्रिकेट विशेषज्ञ करार किया था. इसके बाद ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि आईसीसी बट्ट के इस कदम पर एतराज जता सकती है.

बट्ट के इस करार के बाद आईसीसी इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस बल्लेबाज ने आईसीसी द्वारा उस पर लगाए गए प्रतिबंध का उलंघन तो नहीं किया है. आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने इस माह की शुरुआत में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बट्ट पर दस साल का प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें पांच साल की पाबंदी निलंबित रहेगी.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने अपने बयान में कहा, "हम इस करार से खुश नहीं हैं और इस बारे में हमने आईसीसी चेयरमैन माइकल बेलॉफ को यह पता करने के लिए कहा है कि कहीं बट्ट का यह करार आईसीसी द्वारा उन पर लगाए गए प्रतिबंध का उलंघन तो नहीं." इसके अलावा बट्ट पर लंदन पुलिस ने रिश्वत लेने और धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया है, जिसकी सुनवाई 17 मार्च को होनी है.

आईसीसीसी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जरा भी रियायत नहीं बरती जाएगी. बट्ट को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही अपने केंद्रीय अनुबंध से बेदखल कर दिया था.

पाकिस्तानी क्रिकेटरों सलमान बट्ट, मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में शामिल होने का आरोप है. लंदन में मुकदमा शुरू हो रहा है जबकि आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों को दोषी माना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एस खान

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी