1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

16 मई से तहव्वुर राणा के मुकदमे की सुनवाई

११ मई २०११

मुंबई आतंकी हमले में एक मुख्य आरोपी है तहव्वुर हुसैन राणा. अमेरिकी अदालत में भी उसके खिलाफ मुकदमा चलने वाला है और वह अमेरिका में हिरासत में है. मुकदमा खत्म होने के बाद भारतीय अधिकारी उससे पूछताछ कर सकते हैं.

https://p.dw.com/p/11DpU
Pigeons fly as the Taj Hotel continues to burn in Mumbai, India, Thursday, Nov. 27, 2008. Teams of heavily armed gunmen stormed luxury hotels, a popular restaurant, hospitals and a crowded train station in coordinated attacks across India's financial capital Wednesday night, killing at least 82 people and taking Westerners hostage, police said. A previously unknown group, apparently Muslim militants, took responsibility for the attacks. (AP Photo/Gautam Singh)
तस्वीर: AP

भारत और अमेरिका के बीच पारस्परिक कानूनी सहायता संधि के तहत भारत ने अनुरोध किया था कि राणा से पूछताछ की अनुमति दी जाए. अब गृह सचिव गोपाल के पिल्लई ने सूचित किया है कि शिकागो की अदालत में उसका मुकदमा खत्म होने के बाद पूछताछ की अनुमति मिलने की काफी संभावना है. उन्होंने कहा कि 16 मई को यह मुकदमा शुरू हो रहा है और सबूतों के आधार पर इसे चलाया जा रहा है. इसलिये जल्द ही यह खत्म हो सकता है. भारत को उम्मीद है कि दो हफ्तों में यह खत्म हो जाएगा.

People stand around a damaged vehicle at the site of an explosion in Mumbai, India, Wednesday, Nov. 26, 2008. unmen targeted luxury hotels, a popular tourist attraction and a crowded train station in at least seven attacks in India's financial capital Wednesday, wounding 25 people, police and witnesses said. A.N Roy police commissioner of Maharashtra state, of which Mumbai is the capital, said several people had been wounded in the attacks and police were battling the gunmen. "The terrorists have used automatic weapons and in some places grenades have been lobbed," said Roy. Gunmen opened fire on two of the city's best known Luxury hotels, the Taj Mahal and the Oberoi. They also attacked the crowded Chhatrapati Shivaji Terminus station in southern Mumbai and Leopold's restaurant, a Mumbai landmark. It was not immediately clear what the motive was for the attacks. (AP Photo)
तस्वीर: AP

आईएसआई का नाम

इस मुकदमे में अपने बचाव में राणा ने कहा था कि उसने लश्कर ए तैयबा नहीं, बल्कि पाक सरकार व आईएसआई के निर्देश पर आतंकवादियों के लिये आपूर्ति की थी. राणा पर आरोप है कि उसने डेविड हेडली को मुंबई में दफ्तर खोलने में मदद दी थी. इसी दफ्तर से डेविड हेडली ने मुंबई में हमले के निशानों को तय किया था. लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी हेडली ने स्वीकार किया है कि वह मुंबई हमले के षडयंत्र में शामिल था.

शिकागो के इस मुकदमे पर सबकी नजरें हैं. डर है कि अगर आतंकी कार्रवाइयों में पाकिस्तान की भागीदारी के सबूत सामने आते हैं, तो बिन लादेन के मार गिराये जाने के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के बीच राजनयिक विवाद में स्थिति और बिगड़ सकती है. प्रेक्षकों का मानना है कि इस मुकदमे के दौरान मुंबई के आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की खुफिया संस्था आईएसआई के शामिल होने का शक और पक्का हो सता है. पाकिस्तान मुंबई हमले में अपनी सरकार की भागीदारी से इंकार करता है, लेकिन 2009 में उसने मान लिया था कि कम से कम आंशिक रूप से उसकी योजना पाकिस्तान की जमीन पर बनाई गई थी.

** EDS NOTE GRAPHIC CONTENT ** Luggage of passengers lie scattered on a blood splattered platform at the Chhatrapati Shivaji Terminus railway station in Mumbai, India, Wednesday, Nov. 26, 2008. Police say several people have been wounded in a series of attacks by terrorist gunmen at seven sites in Mumbai, including two luxury hotels. A.N. Roy, a senior police officer, says police were battling the gunmen. (AP Photo)
तस्वीर: AP

भारत का दावा

भारत का मानना है कि पाकिस्तान के सरकारी अंगों से जुड़े तत्वों की मदद से लश्कर ए तैयबा के सदस्यों ने इसकी योजना बनाई और उसे अमली जामा पहनाया. आम तौर पर इस सिलसिले में किसी पाक एजेंसी का नाम नहीं लिया जाता रहा है, लेकिन हेडली से पूछताछ के बाद भारतीय गृह सचिव जीके पिल्लई ने सीधे सीधे आईएसआई का नाम लेते हुए कहा कि उनकी सिर्फ पार्श्वभूमिका ही नहीं थी. शुरू से अंत तक वे इसे नियंत्रित और समन्वित कर रहे थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी