1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

36 कमाती है 57 खर्चती है एयर इंडिया

९ मार्च २०११

भारत की राष्ट्रीय एयरलाइंस की हालत काफी खराब है. सरकार ने बुधवार को संसद में इसकी हालत बयान की. कंपनी अपने एक दिन के कामकाज से जितना कमाती है उसका डेढ गुना खर्च कर देती है.

https://p.dw.com/p/10W0e
तस्वीर: AP

एयर इंडिया रोजाना 36 करोड़ रुपये की कमाई करती है लेकिन इसका खर्च 57 करोड़ रुपये है. सिविल एविएशन मंत्री व्यालार रवि ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, "हमें 16 करोड़ रुपये का अनिवार्य विदेशी भुगतान करना होता है. भारत में भी हमें 20 करोड़ देने होते हैं. लेकिन कुल मिलाकर 57 करोड़ रुपये का खर्च हो जाता है."

एयर इंडिया तेल कंपनियों के भुगतान को लेकर बड़े संकट से गुजर रही है. कई कंपनियों का पैसा बकाया है. पिछले महीने के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ सरकारी तेल कंपनियों का 2,280 करोड़ रुपया बकाया है.

रवि ने बताया, "इसके लिए सरकार ने 1,200 करोड़ रुपये दिए हैं. इनमें 475 करोड़ रुपये हमने दिए हैं. लेकिन यह सच है कि अब भी 1,900 करोड़ रुपया बकाया है." एयर इंडिया रोजाना तेल कंपनियों को 12.5 करोड़ रुपये देती है. इस स्कीम के तहत अब तक 1,1475.5 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है.

रवि ने कहा कि सरकार तेल कंपनियों से कुछ छूट की अपील कर चुकी है लेकिन कंपनियों ने अभी इस पर ध्यान नहीं दिया है. तेल कंपनियों ने निजी एयरलाइंस के लिए उधार की सीमा तो बढ़ा दी है लेकिन एयर इंडिया को यह छूट भी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा, "हम अपील कर रहे हैं कि एयर इंडिया के साथ भी वैसा ही व्यवहार हो जैसा निजी कंपनियों के साथ होता है."

जब रवि से पूछा गया कि क्या सरकार निजी एयरलाइंस कंपनियों को सभी भारतीय क्षेत्रों तक पहुंच देने के बारे में कुछ कदम उठाए जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि रूट बांटने के बारे में निर्देश इस तरह तैयार किए गए हैं कि एयर ट्रैफिक को बेहतर तरीके से संभाला जा सके और पूरे देश को हवाई मार्ग से जोड़ा जा सके.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें