1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
प्रकृति और पर्यावरणसंयुक्त राज्य अमेरिका

100 साल पुराना घर और छह हजार मधुमक्खियां

२१ जून २०२२

अमेरिकी राज्य नेब्रास्का के ओमाहा शहर में 100 साल पुराने घर की दीवारों के अंदर से करीब 6,000 मधुमक्खियों को हटाया गया. वर्षों से मधुमक्खियों दीवारों के अंदर ही रह रही थीं.

https://p.dw.com/p/4Cz5f
तस्वीर: Photoshot /picture alliance

ओमाहा निवासी थॉमस और मेरिलो गाउटिएरे ने एक साक्षात्कार में ओमाहा वर्ल्ड हेराल्ड को बताया कि वे लंबे समय से अपने घर के बाहर ऐसे फूल उगा रहे थे, जिसका रस मधुमक्खियों को पसंद था, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मधुमक्खियां उनके घर में प्रवेश करेंगी.

दंपति का कहना है कि यह संभव है कि मक्खियां दीवार बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए सीमेंट में एक छेद के जरिए दीवार में दाखिल हो गईं होंगी. उनके मुताबिक, उन्हें मधुमक्खियों की मौजूदगी के बारे में तब पता चला जब उन्होंने किचन की खिड़की के बाहर कुछ मधुमक्खियों को भिनभिनाते देखा और फिर उन्हें घर की दूसरी मंजिल पर 30 से ज्यादा मधुमक्खियां दिखाई दीं.

थॉमस कहते हैं, "अगर आप दीवार के पास अपना कान लगाते तो मधुमक्खियों की आवाज साफ सुनाई देती."

हर साल हजारों कीट लुप्त हो रहे हैं दुनिया से

थॉमस के मुताबिक पहले तो उन्होंने इन मधुमक्खियों को कीटनाशक से मारने का विचार किया, लेकिन फिर उन्हें याद आया कि उन्होंने पर्यावरण के लिए मधुमक्खियों के महत्व के बारे में कई टीवी कार्यक्रम देखे थे और इसके बारे में पढ़ा था. इसके बाद उन्होंने ओमाहा बी क्लब से संपर्क किया. क्लब ने मधुमक्खियों को सुरक्षित दूसरी जगह पहुंचाने के लिए 600 डॉलर की फीस ली. उसके बाद मधुमक्खियों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया.

खतरे में मधुमक्खियां

थॉमस के घर की दीवार में पहले एक छेद किया गया और मधुमक्खियों को वैक्यूम से इकट्ठा किया गया. दीवार के अंदर मधुमक्खियों द्वारा तैयार किया गया शहद भी था. दंपति का कहना है कि उन्होंने मधुमक्खियों द्वारा बनाए गए शहद का स्वाद भी लिया.

एए/सीके (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी