अलवर में कुछ हुआ ही नहीं है: मुख्तार अब्बास नकवी
६ अप्रैल २०१७राजस्थान पुलिस का कहना है कि हरियाणा के रहने वाले पहलू खान और उनके साथी पिछले दिनों अपने जानवरों को लेकर अपने घर जा रहे थे कि अलवर में गौरक्षकों ने उन्हें घेर लिया और खूब पीटा. इस घटना में बुरी तरह से जख्मी पहलू खान ने मंगलवार को तम तोड़ दिया.
लेकिन संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि जिस तरह का मामला मीडिया में बताया जा रहा है, ऐसा कुछ भी अलवर में नहीं हुआ.
उन्होंने कहा, "जिस राज्य के बारे में जो बात कही जा रही है, जिस तरह उसे पेश किया जा रहा है, उस तरह की कोई भी घटना उस जमीन पर नहीं हुई है. जिस मीडिया रिपोर्ट की बात की जा रही है, उसकी राज्य सरकार ने पहले ही निंदा की है."
नकवी कांग्रेस के सांसद मधुसूदन मिस्त्री की तरफ से अलवर की घटना पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. नकवी के बयान के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, "मुझे बहुत अफसोस है कि मंत्री जी को इतनी कम जानकारी है. यहां तक कि न्यूयॉर्क टाइम्स को भी यह बात पता है लेकिन मंत्री जी इस बारे में नहीं जानते."
राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि वह दोनों ही पक्षों की बातों से सहमत नहीं हैं. उन्होंने नकवी से कहा कि वह गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस बारे में सदन को एक रिपोर्ट सौंपने को कहें.