चीनी विदेश मंत्री बीमार, नहीं ले सके आसियान में भाग
१२ जुलाई २०२३चीनी विदेश मंत्री किन गांग के अस्वस्थ होने की वजह से आसियान यानी दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे. चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह सूचना दी. इस हफ्ते होने वाले इस सम्मलेन में गांग की जगह देश के वरिष्ठ राजनयिक भाग लेंगे. यह सम्मेलन जकार्ता, इंडोनेशिया में हो रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने उनकी बीमारी की डिटेल्स नहीं दी है. किन, पिछले दो हफ्तों से ज्यादा से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाई दिए हैं. वांग ने मंगलवार को डेली ब्रीफिंग में कहा, "स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री किन गांग स्वास्थ्य कारणों से विदेश मंत्रियों की इस सीरीज की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.
वांग यी गुरुवार और शुक्रवार की बैठकों में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे. वांग पूर्व विदेश मंत्री और सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश मामलों के केंद्रीय आयोग के प्रमुख हैं.
वांग यी पिछले हफ्ते विवाद में थे. उन्होंने कहा कि पश्चिमी लोग चीनी, कोरियाई और जापानी के बीच अंतर करने में असमर्थ हैं. ये तीनों बेहद अलग समाज और राजनीति वाले देश नस्लीय और सांस्कृतिक समानता के आधार पर एक गठबंधन बनाते हैं.
चीन, आसियान के 10 सदस्यों के सहारे, इलाके में अमेरिकी प्रभाव को कम करने की जुगत में है. बीजिंग इसके लिए मुख्य रूप से कारोबार का सहारा ले रहा है.
हालांकि, चीन का प्रभाव लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर उसके आक्रामक दावे की वजह से सीमित हो गया है.आसियान सदस्य देश वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और फिलीपींस ने अक्सर क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति पर कोई ऐतराज नहीं जताया है जबकि चीन बाहरी हस्तक्षेप के रूप में अमेरिका की भागीदारी की निंदा करता है.
पीवाई/ओएसजे (एपी)