नमक तेल खरीदने के लिए भी भारत आने पर मजबूर नेपाल के लोग
७ मई २०२२पिछले एक महीने से नेपाल में यहां दवा, सरसों तेल समेत रोजमर्रा के वस्तुओं की कीमत रोजाना बढ़ रही है. इसी बीच नेपाल सरकार ने बीते अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में खाने-पीने की कुछ वस्तुओं समेत दस प्रकार के सामानों के आयात पर अगले दो महीने तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद भारत से कारोबार में करीब 26 प्रतिशत की कमी का अनुमान है. ऐसा समझा जाता है कि नेपाल सरकार ने विदेशी मुद्रा भंडार में भारी कमी को देखते हुए यह फैसला लिया है.
जानकार बताते हैं कि आयात पर अंकुश लगाकर नेपाल इसकी कवायद पहले से कर रहा था. फिलहाल, नेपाल ने दस सामानों पर प्रतिबंध लगाया है, जिनमें कुरकुरे व इसी तरह के पैक्ड फूड प्रोडक्ट्स, 32 इंच से बड़े टेलीविजन सेट, सभी प्रकार की विदेशी शराब, विदेशी सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला, जीप-कार व वैन, 250 सीसी से अधिक क्षमता के बाइक, महंगे मोबाइल फोन, हीरा, सभी प्रकार के खिलौने तथा ताश के पत्ते भी शामिल हैं.
बिहार के सीमावर्ती इलाके में बढ़ा व्यवसाय
नेपाल का ज्यादातर व्यापार भारत के बाजारों पर निर्भर है. इस प्रतिबंध को देखते हुए बिहार के सीमावर्ती जिले मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया के विभिन्न बाजारों में नेपाली ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. लोग भारतीय बाजारों से खरीदारी कर रहे हैं. अनुमान है कि इन बाजारों के व्यवसाय में करीब 25 प्रतिशत का इजाफा हो गया है. मधुबनी जिले के जयनगर बाजार के किराना व्यवसायी राधेश्याम कहते हैं, ‘‘भारतीय मुद्रा में चिप्स-कुरकुरे का छोटा पैक जो यहां पांच रुपये में मिलता है, उसे नेपाल के बाजार में दस रुपये में बेचा जा रहा है. इससे ही समझा जा सकता है कि नेपाल के लोग सीमार पार आकर क्यों खरीददारी कर रहे हैं. वहां के बाजार में सरसों तेल, गरम मसाला, आलू, प्याज व काजू-किशमिश की कीमत दोगुनी हो गई है. इसलिए सीमावर्ती इलाके के बाजारों में व्यवसाय बढ़ गया है.''
जयनगर बाजार आए विकास गुरुंग कहते हैं, ‘‘नेपाल में आयात पर प्रतिबंध के कारण विलासिता के साथ-साथ दैनिक उपयोग के सामान भी महंगे हो गये हैं. दुकानदार मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. इस पार आने में पांच-सात सौ रुपये खर्च होता है तो भी यहां खरीदारी सस्ती पड़ती है. यहां तक कि साबुन-शैंपू व हरी सब्जियां भी महंगी हो गईं हैं.'' शायद यही वजह है कि रक्सौल टेक्सटाइल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता व्यवसाय में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं. नेपाल के पांडेपुर से बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा बाजार में सामान खरीदने आए हरिओम कानन कहते हैं, ‘‘हमारे यहां महंगाई चरम पर है. पहले जिन वस्तुओं के लिए भारतीय हमारे यहां आते थे, अब वही खरीदने हम इस पार आ रहे हैं.''
मधुबनी जिले के जयनगर बाजार के किराना व्यवसायी मो. जमशेद कहते हैं, ‘‘नेपाली ग्राहकों की भीड़ तीन गुणा तक बढ़ गई है. वैसे ज्यादातर लोग खाने पीने की चीजें खरीदने के लिए ही भारतीय बाजार में नेपाल से आ रहे हैं.'' इसी बीच कई लोग इन सामानों की तस्करी में भी लग गए हैं. ये लोग सुरक्षा बलों की नजर बचाकर ग्रामीण इलाकों से होकर साइकिल पर रख कर सामान नेपाल ले जा रहे हैं. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को भी इस बात की भनक है. इसे लेकर गश्ती पर तैनात जवानों को भी अलर्ट किया गया है.
प्रतिबंध का खासा असर, राजस्व में भी कमी
सीमावर्ती भारतीय कस्टम कार्यालयों के राजस्व में आई 75 प्रतिशत तक की कमी इस बात की तस्दीक करती है. मालवाहक वाहनों की आवाजाही भी घट गई है. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल कस्टम कार्यालय को पहले करीब 20 से 25 करोड़ का राजस्व प्रतिमाह मिलता था. इसमें करीब तीन करोड़ की कमी का अनुमान है.
उत्तर बिहार उद्यमी संघ के महासचिव विक्रम कुमार बताते हैं कि के अनुसार नेपाल में लगने वाले भंसार (टैक्स) में लगातार वृद्धि की जा रही है. 2016-17 में वहां सामान भेजने पर 28 प्रतिशत भंसार लगता था, उसे 2019 में बढ़ाकर 150 प्रतिशत कर दिया गया.
मुजफ्फरपुर के उद्यमी अमरेश कुमार ने बताया, ‘‘यहां से करीब दो से ढाई करोड़ का स्नैक्स प्रतिदिन नेपाल जाता था, जो अब बंद हो गया है. नेपाल में रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमत सीमावर्ती इलाके के बाजारों की तुलना में दोगुनी होने से भले ही कुछ लोग खाने पीने की चीजों की खरीददारी के लिए आ रहे हों, प्रतिबंध के कारण नेपाल में व्यवसाय चौपट ही हो रहा है, जिससे भारतीय बाजार अछूता नहीं रह गया है.''
कोरोना के कारण हालत हुई खराब
कोरोना महामारी की वजह से नेपाल की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. पर्यटन यहां की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा रहा है. कोरोना काल में सैलानियों की आवाजाही थम गई. इंडो-नेपाल बॉर्डर भी पूरी तरह बंद था. पर्यटन और इससे जुड़े धंधे पूरी तरह चौपट हो गए. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दो साल में पर्यटकों की संख्या में करीब 80 प्रतिशत की कमी आई तथा नेपाल को करीब 50 अरब रुपये का नुकसान हुआ.
इसी तरह कोरोना काल में करीब 40 लाख से अधिक नेपाली प्रवासी अपने घर लौट आए. इससे नेपाल को भेजे जाने वाले विदेशी धन में करीब 75 अरब नेपाली रुपये की कमी आ गई. हालांकि, काम के लिए पुराने जगहों पर इनका जाना अब शुरू हो गया है. जानकार बताते हैं कि भारत में महंगी हो रहे पेट्रोलियम तथा रूस-यूक्रेन युद्ध का असर भी नेपाल की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है.
मधुबनी के पत्रकार अमित रंजन कहते हैं, ‘‘नेपाल में कुछ सामानों पर प्रतिबंध के बाद जयनगर जैसे सीमावर्ती बाजारों में खाद्य सामग्री, कपड़े व किराना सामानों की बिक्री तो जरूर बढ़ी है, किंतु टीवी, फ्रिज व मोबाइल फोन की दुकानें जो पहले गुलजार हुआ करती थीं, वहां वीरानी छाई हुई है.'' भले ही नेपाल ने यह कदम एहतियातन उठाया हो, किंतु अगर यही स्थिति रही तो भारत से नेपाल को होने वाला कारोबार और घटेगा जिसका असर दोनों मुल्कों पर पड़ना तय है.