1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

फेसबुक ने नए यूजर्स से कहा, आधार में दर्ज नाम डालें

२८ दिसम्बर २०१७

भारत सरकार ने लोगों से आधार को पैन कार्ड, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट से लिंक करने को कहा तो, यह बात फेसबुक से भी छुपी नहीं रही. फेसबुक अब नए यूजर्स से आधार कार्ड वाला ही नाम मांग रहा है.

https://p.dw.com/p/2q2SC
Facebook User Symbolbild
तस्वीर: Reuters/D. Ruvic

फेसबुक ने एक नए फीचर का परीक्षण शुरू किया है, जिसके तहत भारत में कुछेक नये यूजर्स से उनके आधार में दर्ज नाम के मुताबिक अपना नाम डालने को कहा जा रहा है. सोशल मीडिया दिग्गज हालांकि नये यूजर्स से उनका आधार नंबर नहीं मांग रहा है, लेकिन वह आधार कार्ड पर लिखे गया नाम को डालने को कह रहा है.

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा, "यह एक छोटा सा परीक्षण है, जहां हम लोगों को नये खाते खोलने के लिए अतिरिक्त भाषा मुहैया कराते हैं और उनसे आधार कार्ड में दर्ज नाम डालने को कहा जाता है, ताकि उनके दोस्त उन्हें आसानी से पहचान सकें." फेसबुक ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग अपना असली नाम ही डालें, ताकि वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से आसानी से जुड़ सकें."

पूर्वोत्तर राज्यों में आधार कार्ड पर क्यों है भ्रम?

बच्ची की मौत ने आधार कार्ड पर छेड़ी बहस

निराधार नहीं है आधार से जुड़ी चिंताएं

फेसबुक यह कदम फर्जी प्रोफाइल बनाने से रोकने के लिए उठा रहा है. भारत में फेसबुक के 21.7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जिसमें से 21.2 करोड़ यूजर्स स्मार्टफोन पर सक्रिय हैं.

फेसबुक के दुनिया भर में कुल 2.1 अरब सक्रिय मासिक यूजर्स हैं.

आईएएनएस/आईबी