1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नम आंखों से जॉर्ज फ्लॉयड को अंतिम विदाई

१० जून २०२०

अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका के कई शहरों में दो हफ्तों तक विरोध प्रदर्शन हुए. मंगलवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए ढाई हजार से अधिक लोग इक्ट्ठा हुए.

https://p.dw.com/p/3dYHG
Texas Houston Trauerfeier für George Floyd
तस्वीर: AFP/Getty Imges/D.J. Phillip

अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों मौत के बाद दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन हुए और लोगों ने नस्लीय अन्याय का मुद्दा उठाया. ह्यूस्टन में मंगलवार को जॉर्ज फ्लॉयड का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के पहले फ्लॉयड का शव अंतिम दर्शन के लिए एक फाउंटेन ऑफ प्रेज चर्च में रखा गया जहां हजारों की संख्या में आम लोग समेत अधिकार समूह के सदस्य और राजनेता शामिल हुए.

फ्लॉयड साधारण व्यक्ति थे लेकिन भाग्य द्वारा "एक आंदोलन की आधारशिला" में तब्दील हो गए. चर्च में अंतिम दर्शन का सीधा प्रसारण अमेरिका के सभी मुख्य टीवी नेटवर्क पर किया. चर्च में भी ढाई हजार से अधिक लोग अंतिम दर्शन के लिए शामिल हुए. एक अश्वेत नागरिक की मौत के बाद अमेरिका में गुस्से का उबाल आ गया और कई राज्यों में हिंसा और आगजनी तक हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन के कारण एक बार राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को भूमिगत बंकर में जाना पड़ा.

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में दो हफ्तों तक विरोध प्रदर्शन हुए. विरोध प्रदर्शन यूरोप तक पहुंच गए और रंगभेद के खिलाफ एक नई बहस छिड़ गई. 46 वर्षीय फ्लॉयड को पुलिस अधिकारी द्वारा घुटने के बल पर दबाने का वीडियो वहीं खड़े एक शख्स ने बनाया था और उसी वीडियो के कारण पुलिस की बर्बरता सामने आई थी. जब पुलिस अधिकारी ने फ्लॉयड को घुटने से दबाया था तब वे पुलिस से गुहार लगा रहे थे "मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं."

BdTD | Bild des Tages deutsch | USA | Mural George Floyd
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Eisele

25 मई की घटना के बाद पुलिस अधिकारी डेरेक शोविन पर सेकंड डिग्री मर्डर का आरोप लगा और घटना के दौरान मौजूद तीन अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. फ्लॉयड की मौत के आखिरी शब्दों को नारा बनाते हुए हजारों लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के डर के बिना कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए. ह्यूस्टन में फाउंटेन ऑफ प्रेज चर्च में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में फ्लॉयड की भतीजी ब्रूकलिन विलियम्स ने सर्विस के दौरान कहा, "मैं सांस ले रही हूं और जब तक मैं सांस ले रही हूं न्याय मिलेगा. यह ना सिर्फ हत्या है बल्कि नफरत से भरा अपराध है."

फ्लॉयड के छोटे भाई टेरेंस फ्लॉयड ने कहा कि वे अक्सर रात को अचानक नींद से उठ जाते हैं. उनके मुताबिक फ्लॉयड के आखिरी शब्द उनके कानों में गूंजते हैं. फ्लॉयड के शव को ह्यूस्टन के करीब पर्ललैंड कब्रिस्तान में दफनाया गया. यहीं पर उनकी मां लॉरेंसी फ्लॉयड की भी कब्र है. लॉरेंसी की कब्र के करीब ही उनके शव को दफन किया गया.

एए/सीके (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें