वागनर प्रमुख प्रिगोजिन की विमान हादसे में मौत
२४ अगस्त २०२३रूस की नागरिक विमानन एजेंसी ने एयरलाइंस के हवाले से खबर दी है कि प्रिगोजिन उस विमान पर सवार थे, जो मॉस्को के पास हादसे का शिकार हो गया. हालांकि बहुत से लोगों को इस हादसे के हालात पर संदेह है क्योंकि प्रिगोजिन ने अपनी निजी सेना वागनर के जरिये कुछ ही समय पहले रूस में बगावत का नेतृत्वकिया था और रूसी सरकार ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश भी दे दिये थे.
बगावत के वक्त रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उस बगावत को देशद्रोह करार देते हुए कहा था कि देश की पीठ में छुरा घोंपा गया है और "उसका बदला लिया जाएगा.”
हालांकि बाद में वागनर प्रमुख प्रिगोजिन के खिलाफ लगे सारे आरोप वापस ले लिये गये थे और उन्हें बेलारूस जाने की इजाजत दे दी गयी थी. वह समय-समय पर मॉस्को में दिखाई देते रहे थे. वागनर समूह के लड़ाके यूक्रेन में रूस के लिए लड़ने वाले कुछ सबसे बेहतरीन सैनिकों में से थे.
हाल ही में रूसी मीडिया ने खबर दी थी कि एक बड़े रूसी सैन्य अफसर को वायु सेना के कमांडर के पद से इसलिए हटा दिया गया था क्योंकि वह प्रिगोजिन का नजदीकी था.
कैसे हुआ हादसा?
रूसी नागरिक विमानन एजेंसी रोसावियातसिया के मुताबिक सात यात्रियों को लेकर तीन सदस्यीय चालक दल वाला यह विमान मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था. राजधानी से करीब 300 किलोमीटर उत्तर में यह विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसे के कुछ ही देर बाद रोसावियातसिया ने जानकारी दी कि प्रिगोजिन इस विमान पर सवार थे.
इससे पहले जापोरजिया में रूस द्वारा तैनात एक अधिकारी व्लादिमीर रोगोव ने कहा कि उन्होंने वागनर के कमांडरों से बात की है और इस बात की पुष्टि हुई है कि प्रिगोजिन विमान पर सवार थे. उनके साथ वागनर के एक और अन्य वरिष्ठ नेता दिमित्री उत्किन भी थे.
इस खबर पर टिप्पणी करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "मुझे अभी तथ्य नहीं पता हैं लेकिन मैं हैरान नहीं हूं.”
अंतरराष्ट्रीय मामलों पर काम करने वाले एक थिंक टैंक चैटहैम हाउस के रूसी मामलों के विशेषज्ञ कियर जाइल्स ने प्रिगोजिन की मौत की खबर को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, "उनकी यात्राओं को गोपनीय रखने के मकसद से बहुत से लोगों ने अपना नाम बदलकर येवगेनी प्रिगोजिन रख लिया था.”
विमानों की आवाजाही के डेटा की समीक्षा के बाद समाचार एजेंसी एपी ने कहा है कि एक निजी विमान बुधवार शाम को मॉस्को से उड़ा था और कुछ ही मिनटों में इसके सिग्नल बंद हो गये थे. इस विमान को प्रिगोजिन पहले भी इस्तेमाल कर चुके थे. एजेंसी के मुताबिक सिग्नल आने तब बंद हुए जब विमान ऊंचाई और रफ्तार पर था.
समर्थकों ने की पुष्टि
वागनर समर्थक एक सोशल मीडिया अकाउंट ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें विमान का मलब दिखाया गया है. उस मलबे में विमान के एक टुकड़े पर जो नंबर लिखा है वह प्रिगोजिन द्वारा पहले इस्तेमाल किये जा चुके विमान से मिलता है.
इसके अलावा वागनर समर्थक एक टेलीग्राम चैनल ग्रे जोन पर भी एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक विमान को पत्थर की तरह आसमान से गिरते देखा जा सकता है.
रूस की जांच एजेंसी ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस तरह की जांच हर हादसे के बाद होती है. समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने रूसी अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि गुरुवार सुबह हादसे की जगह से दस शव बरामद हुए और तलाश बंद की जा चुकी है.
बगावत के बाद से पहली बार प्रिगोजिन ने इसी हफ्ते एक वीडियो शेयर किया था जिसमें नये लोगों को भर्ती किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि वागनर खोजी अभियान चला रहा है जिनका मकसद "रूस को सभी महाद्वीपों पर सबसे महान बनाना और अफ्रीका को और ज्यादा आजाद बनाना है.”
वीके/सीके (एपी, रॉयटर्स)