जॉर्डन की सीमा पर हमले में तीन इस्राएली मारे गए
८ सितम्बर २०२४इस्राएल की मागेन डेविड एडोम एंबुलेंस सेवा का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों के एक दल को वेस्ट बैंक के पूर्वी हिस्से में एलेनबी ब्रिज क्रॉसिंग के पास तीन लोग घायल अवस्था में मिले. उन्हें गोली लगी थी. बचाने की कोशिशों के बावजूद घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. इस्राएल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) का कहना है कि मारे गए तीनों लोग आम नागरिक थे. हमला करने वाला एक ट्रक ड्राइवर था जो जॉर्डन की तरफ से आया था. वह गाड़ी से उतरा और बॉर्डर गार्ड पर गोलियां चलाने लगा. हमलावर को इस्राएली सुरक्षा बलों ने गोली मार दी.
इस्राएली बस्तियों के खिलाफ प्रदर्शन में अमेरिकी महिला की मौत
जॉर्डन ने अपनी तरफ से सीमा (किंग हुसैन ब्रिज) बंद कर दी है. जॉर्डन की सरकारी समाचार एजेंसी पेट्रा का कहना है कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है. देश के गृह मंत्रालय ने भी कहा है कि अम्मान में अधिकारी "इस घटना की जांच कर रहे हैं." इस्राएली सेना का कहना है कि उसने मौके पर सैनिकों को तैनात कर दिया है ताकि "ट्रक में विस्फोटक भरे होने की आशंका दूर की जा सके." मध्यपूर्व में इस्राएल और हमास के बीच संघर्षविराम कराने के लिए जो देश कोशिश कर रहे हैं, उनमें एक देश जॉर्डन भी है.
नेतन्याहू ने ईरान की ओर उठाई ऊंगली
इस्राएली मीडिया का कहना है कि पश्चिमी तट में जॉर्डन और इस्राएल के बीच सभी जमीनी रास्तों को फिलहाल अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है. हमले के उद्देश्य के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने इसके पीछे ईरान की तरफ ऊंगली उठाई है. ईरान कई ऐसे चरमपंथी गुटों को समर्थन देता है जो गाजा और दक्षिणी लेबनान की तरफ से इस्राएल पर हमला करते हैं. रविवार को कैबिनेट की बैठक में नेतन्याहू ने कहा, "हम हत्यारी विचारधारा से घिरे हुए हैं जिसका नेतृत्व दुष्टों की धुरी ईरान के हाथ में है."
मध्यपूर्व में युद्ध और भड़कने से कैसे रोके अमेरिका
फलस्तीनियों के लिए यह अकेला अंतरराष्ट्रीय रास्ता है जिससे उन्हें पश्चिमी तट में जाने के लिए इस्राएल में प्रवेश नहीं करना पड़ता. इस क्रॉसिंग पर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. उनके साथ ही इस्राएली सुरक्षा बलों की भी वहां तैनाती है.
पश्चिमी तट के इलाके में सुरक्षा की स्थिति पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत से ही बिगड़ गई है. फलस्तीनी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, तब से लेकर अब तक 660 फलस्तीनी, पश्चिमी तट में इस्राएली सेना के अभियान, झड़प या फिर हमलों में मारे गए हैं. इसी दौर में कम से कम 23 इस्राएली लोगों की भी जान गई है.
एनआर/आरएस (डीपीए, एएफपी)