1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जॉर्डन की सीमा पर हमले में तीन इस्राएली मारे गए

८ सितम्बर २०२४

इस्राएल के कब्जे वाले पश्चिमी तट (वेस्ट बैंक) और जॉर्डन की सीमा पर एक हमले में तीन इस्राएली नागरिकों की मौत हो गई है. सेना और डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है. इस्राएली सुरक्षाबलों की कार्रवाई में हमलावर मारा गया.

https://p.dw.com/p/4kPGO
Israel | Allenby Grenzübergang nach Jordanien
तस्वीर: Ahmad Gharabli/AFP/Getty Images

इस्राएल की मागेन डेविड एडोम एंबुलेंस सेवा का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों के एक दल को वेस्ट बैंक के पूर्वी हिस्से में एलेनबी ब्रिज क्रॉसिंग के पास तीन लोग घायल अवस्था में मिले. उन्हें गोली लगी थी. बचाने की कोशिशों के बावजूद घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. इस्राएल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) का कहना है कि मारे गए तीनों लोग आम नागरिक थे. हमला करने वाला एक ट्रक ड्राइवर था जो जॉर्डन की तरफ से आया था. वह गाड़ी से उतरा और बॉर्डर गार्ड पर गोलियां चलाने लगा. हमलावर को इस्राएली सुरक्षा बलों ने गोली मार दी.

इस्राएली बस्तियों के खिलाफ प्रदर्शन में अमेरिकी महिला की मौत

जॉर्डन ने अपनी तरफ से सीमा (किंग हुसैन ब्रिज) बंद कर दी है. जॉर्डन की सरकारी समाचार एजेंसी पेट्रा का कहना है कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है. देश के गृह मंत्रालय ने भी कहा है कि अम्मान में अधिकारी "इस घटना की जांच कर रहे हैं." इस्राएली सेना का कहना है कि उसने मौके पर सैनिकों को तैनात कर दिया है ताकि "ट्रक में विस्फोटक भरे होने की आशंका दूर की जा सके." मध्यपूर्व में इस्राएल और हमास के बीच संघर्षविराम कराने के लिए जो देश कोशिश कर रहे हैं, उनमें एक देश जॉर्डन भी है.

हमले के बाद एलेनबी क्रॉसिंग पर इस्राएली सुरक्षा बल के जवान
जॉर्डन की सीमा पर सिर्फ इसी रास्ते से फलस्तीनी बिना इस्राएल गए पश्चिमी तट जा सकते हैंतस्वीर: Ahmad Gharabli/AFP/Getty Images

नेतन्याहू ने ईरान की ओर उठाई ऊंगली

इस्राएली मीडिया का कहना है कि पश्चिमी तट में जॉर्डन और इस्राएल के बीच सभी जमीनी रास्तों को फिलहाल अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है. हमले के उद्देश्य के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने इसके पीछे ईरान की तरफ ऊंगली उठाई है. ईरान कई ऐसे चरमपंथी गुटों को समर्थन देता है जो गाजा और दक्षिणी लेबनान की तरफ से इस्राएल पर हमला करते हैं. रविवार को कैबिनेट की बैठक में नेतन्याहू ने कहा, "हम हत्यारी विचारधारा से घिरे हुए हैं जिसका नेतृत्व दुष्टों की धुरी ईरान के हाथ में है."

मध्यपूर्व में युद्ध और भड़कने से कैसे रोके अमेरिका

फलस्तीनियों के लिए यह अकेला अंतरराष्ट्रीय रास्ता है जिससे उन्हें पश्चिमी तट में जाने के लिए इस्राएल में प्रवेश नहीं करना पड़ता. इस क्रॉसिंग पर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. उनके साथ ही इस्राएली सुरक्षा बलों की भी वहां तैनाती है. 

पश्चिमी तट के इलाके में सुरक्षा की स्थिति पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत से ही बिगड़ गई है. फलस्तीनी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, तब से लेकर अब तक 660 फलस्तीनी, पश्चिमी तट में इस्राएली सेना के अभियान, झड़प या फिर हमलों में मारे गए हैं. इसी दौर में कम से कम 23 इस्राएली लोगों की भी जान गई है.

एनआर/आरएस (डीपीए, एएफपी)