1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतियूक्रेन

रूस-यूक्रेन युद्ध के 4 महीने पूरे, संघर्ष विराम के आसार कम

२४ जून २०२२

युद्ध अब पूर्व में यूक्रेन के औद्योगिक डोनबास क्षेत्र पर केंद्रित है, एक यूक्रेनी अधिकारी के मुताबिक वहां लड़ाई "एक भयानक चरम में दाखिल हो रही है."

https://p.dw.com/p/4DACH
तस्वीर: Daniel Ceng Shou-Yi/ZUMA Wire/IMAGO

यूक्रेन पर रूस का हमला, जो 24 फरवरी से शुरू हुआ, वह चौथे महीने को पूरा कर गया है. अब लड़ाई यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर केंद्रित है.  यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि डोनबास में लड़ाई अब "एक तरह के भयानक चरम में प्रवेश कर रही है." रूस के हमले सिविएर डोनेत्स्क और लिसिचन्स्क के जुड़वां शहरों को लक्षित कर रहे हैं.

रूस के हमले को लेकर पश्चिम से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें रूसी वित्तीय, ऊर्जा और यात्रा क्षेत्रों को निशाना बनाकर प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं.

रूस के हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए रविवार को जी-7 देशों के नेता जर्मनी में मिलेंगे. अगले हफ्ते, हमले के बीच आपसी सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए नाटो स्पेन में बैठक करेगा, जिसमें फिनलैंड और स्वीडन गठबंधन में शामिल होने की मांग करेंगे.

24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी, जिसे उसने ‘विशेष सैन्य अभियान' नाम दिया था. ऐसा लग रहा था कि यह सैन्य अभियान कुछ घंटे या कुछ दिन में समाप्त हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यूक्रेन पर रूसी हमले अब भी जारी हैं.

यूएन: लाखों शरणार्थियों को स्थायी घरों की जरूरत

यूक्रेन और मोल्डोवा को ईयू सदस्य उम्मीदवार का दर्जा

इस बीच यूक्रेन गुरुवार को यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए उम्मीदवार बन गया है. आधिकारिक घोषणा के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीटर पर लिखा, "यूक्रेन का भविष्य यूरोपीय संघ में है." वहीं ईयू परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा यह "एक ऐतिहासिक क्षण" है. उन्होंने ट्वीट किया, "हमारा भविष्य एक साथ है."

भारत, चीन बने रूस के रक्षक, युद्ध से पहले जितना हुआ तेल निर्यात

यूक्रेन के अलावा मोल्डोवा को भी ब्लॉक के सदस्यों के रूप में उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. चार्ल्स मिशेल ने सभी 27 यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद निर्णय की घोषणा की.

सदस्य देश शुरू में इस बात को लेकर विभाजित थे कि ब्लॉक को कितनी जल्दी यूक्रेन को एक सदस्य के रूप में स्वीकार करना चाहिए. नीदरलैंड्स, स्वीडन और डेनमार्क के बीच सबसे अधिक संदेह था.

मोल्डोवा की राष्ट्रपति माइआ सैंडु ने भी ईयू के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "यह निर्णय मोल्डोवा और हमारे लोगों के समर्थन का एक मजबूत संकेत है."

जर्मन चांसलर ने ट्वीट कर दोनों देशों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "यूरोपीय परिषद दो नए उम्मीदवारों के ईयू में शामिल होने का स्वागत करती है."

एए/ (एपी, एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी