पूर्व ट्विटर कर्मचारी सऊदी अरब के लिए जासूसी करने का दोषी
१० अगस्त २०२२अहमद अबूअम्मो को सऊदी सरकार के आलोचकों के निजी डेटा बेचने का दोषी पाया गया है. इस अपराध को अंजाम देने में अबूअम्मो का कथित सऊदी नागरिक आरोप लगने से पहले अमेरिका से भाग गया. उनका साथी ट्विटर में इंजीनियर के रूप में काम कर रहा था.
अबूअम्मो के पास अमेरिका और लेबनान की दोहरी नागरिकता है. वह ट्विटर के मध्य पूर्व क्षेत्र के पूर्व मीडिया पार्टनरशिप मैनेजर थे. अबूअम्मो पर 2019 में अमेरिकी सरकार के साथ पंजीकरण किए बिना सऊदी अरब के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया गया था. एक जूरी ने उन्हें छह मामलों में दोषी पाया, जिसमें वायर फ्रॉड करने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल है. जूरी ने उन्हें वायर फ्रॉड से जुड़े पांच अन्य आरोपों से बरी कर दिया.
अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक अबूअम्मो ने 2015 में ट्विटर छोड़ दिया था और उसके बाद वह अमेजॉन से जुड़ गए.
अबूअम्मो पर सैन फ्रांसिस्को संघीय अदालत में ढाई सप्ताह की सुनवाई हुई जिसके बाद अदालत उन्हें दोषी पाया. अमेरिकी अटॉर्नी स्टेफनी हिंड्स ने एक बयान में कहा, "सरकार ने साबित कर दिया है और जूरी ने पाया कि अबूअम्मो ने ट्विटर के ग्राहकों से निजी जानकारी रखने के लिए एक पवित्र भरोसे का उल्लंघन किया और निजी डेटा एक विदेशी सरकार को बेच दिया."
औरतों के पीरियड्स का कैसे फायदा उठाती हैं फोन में इंस्टॉल ऐप्स
2019 में एफबीआई ने शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अबूअम्मो और सऊदी नागरिक अली अलजबराह अपने पदों का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स के गोपनीय ट्विटर डेटा तक पहुंच बनाई. एफबीआई ने कहा था कि दोनों ने यूजर्स के ईमेल पते, फोन नंबर और आईपी एड्रेस तक पहुंचने के लिए अपने पदों का उपयोग किया, जिसकी मदद से यूजर्स की लोकेशन पता लगाई जा सकती है.
एफबीआई के मुताबिक सऊदी शाही परिवार से करीबी संबंध रखने वाला एक अन्य सऊदी व्यक्ति अहमद अल-मुतारी कथित तौर पर एक मध्यस्थ के रूप में काम करता था.
शिकायत में आरोप लगाया गया कि उन्होंने ने 6,000 से अधिक ट्विटर खातों के निजी डेटा तक पहुंच बनाई थी.
एए/सीके (रॉयटर्स, एएफपी, एपी)