दुनिया में जो इलाके तेल की दौलत से मालामाल हुए हैं, दुबई भी उनमें से एक है. यही तेल पृथ्वी के सामने मौजूद संकट की एक बड़ी वजह है. इस संकट का हल खोजने के लिए संयुक्त राष्ट्र का सालाना जलवायु सम्मेलन इस बार दुबई में होगा. दुबई सम्मेलन में कौन से प्रमुख मुद्दे होंगे, सुनिए इस बारे में हरजीत सिंह के साथ खास बातचीत, जो जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्रभावों के विशेषज्ञ हैं.