1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगले 30 साल में भयानक तरीके से बढ़ेगा समुद्र जलस्तर

१६ फ़रवरी २०२२

अमेरिका के आसपास का समुद्र का जलस्तर जितना पिछले 100 साल में नहीं बढ़ा, उससे ज्यादा अगले 30 सालो में बढ़ेगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा समेत कई एजेंसियों की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

https://p.dw.com/p/47745
साल्टन सी, कैलिफोर्निया
अगले तीस सालों में समुद्र जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ेगातस्वीर: Robyn Beck/AFP/Getty Images

मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अमेरिका के तटों का जलस्तर जितना आज है उसकी तुलना में यह 2050 तक 25-30 सेंटीमीटर ज्यादा होगा. नासा के अधिकारी बिल नेल्सन का कहना है, "यह रिपोर्ट पहले हुई रिसर्चों का समर्थन करती है और जो हम पहले से जान रहे हैं उसकी पुष्टि करती हैः समुद्री जलस्तर लगातार चिंताजनक स्तर पर बढ़ रहा है और दुनिया भर के समुदायों को खतरे में डाल रहा है."

रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्री जलस्तर में वृद्धि होगी, "तटवर्ती इलाकों की बाढ़ में बहुत गहरे बदलाव होंगे, ज्वार और आंधियां इसकी ऊंचाई बढ़ाएंगे और समुद्र जमीन के अधिक हिस्से तक पहुंचेगा."

रिपोर्ट में कहा गया है "आज जितनी बाढ़ आती है उसकी तुलना में 2050 तक औसतन 10 गुना ज्यादा बाढ़ आएगी और स्थानीय कारणों से उसकी तीव्रता बढ़ भी सकती है."

ग्लोबल एंड रीजनल सी लेवल राइस सिनेरियो फॉर द यूनाइटेड स्टेट्स नाम से जारी यह रिपोर्ट 2017 में जारी हुई रिपोर्ट का अपडेट है और पहली बार आने वाले नजदीकी 30 सालों के लिए इससें आकलन दिए गए हैं.

2021 के सितंबर में न्यू यॉर्क की बाढ़ में डूबी गाड़ियां.
समुद्र जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की तबाही और बढ़ेगीतस्वीर: Spencer Platt/Getty Images/AFP

हालांकि इस रिसर्च रिपोर्ट के प्रधान लेखक का कहना है कि दीर्घकाल में अंटार्कटिका और ग्रीनलैंड की बर्फ पिघलने से जो समुद्री जल स्तर में भयानक वृद्धि होने वाली है, वह 2100 से पहले संभवतः नहीं शुरू होगी.

और पढ़ेंः अमेरिका की 14,000 धरोहरों को निगर जाएगा समंदर

रिपोर्ट के मुताबिक समुद्री जलस्तर कहीं कम तो कहीं ज्यादा होगा. इसकी वजह डूबती जमीन, जलधाराएं और पिघली बर्फ से निकला पानी है. अमेरिका में सबसे ज्यादा समुद्री जलस्तर गल्फ और ईस्ट कोस्ट में होगा जबकि वेस्ट कोस्ट और हवाई में औसत से कम.

उदाहरण के लिए अब से 2060 के बीच गैल्वेस्टन, टेक्सस में यह वृद्धि 25 ईंच की होगी तो सेंट पीटर्सबर्ग और फ्लोरिडा में 24 ईंच से कम. ईसी तरह सिएटल में यह 9 ईंच तो लॉस एंजेलेस में 14 ईंच रहने की आशंका है.

बढ़ता जा रहा पानी, कहां जाएं इंसान

समुद्र का जलस्तर के ऊंचा रहने से आंधियों के आने पर नुकसान बहुत ज्यादा होता है, इसके साथ ही आम दिनों में भी इनके कारण बहुत सारी समस्याएं होती हैं.

मियामी बीच, फ्लोरिडा, अनापोलिस, मैरीलैंड, नॉर्फोक, वर्जीनिया में पहले से ही हाइ टाइड के दौरान हल्की फुल्की बाढ़ आ रही है लेकिन सदी के मध्य तक यहां ठीकठाक नुकसान करने वाली बाढ़ कई बार आने लगेगी.

एनआर/एके (डीपीए, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी