1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगले हफ्ते महंगा हो सकता है डीजल, पेट्रोल

४ मई २०११

भारत में डीजल तीन रुपये महंगा हो सकता है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद केंद्र सरकार डीजल का दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है. पेट्रोल भी महंगा हो सकता है.

https://p.dw.com/p/118if
तस्वीर: AP

चुनाव से पहले सरकार चाहकर भी डीजल के दाम नहीं बढ़ा पा रही थी. लेकिन अब वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अगुवाई में मंत्रियों के एक समूह की 11 मई को बैठक होगी. इस बैठक में डीजल का दाम बढ़ाने पर फैसला किया जाएगा.

एक उच्च अधिकारी ने जानकारी दी कि डीजल तीन रुपये प्रति लीटर मंहगा हो सकता है. सूत्र ने कहा, ''मंगलवार को तेल मंत्रालय के अधिकारियों ने चुनाव आयोग से 13 मई को चुनावों के नतीजे आने से पहले तेल के दाम बढ़ाने के संबंध में चर्चा की. चुनाव आयोग ने इसे हरी झंडी दिखा दी है.''

पेट्रोल भी 3-4 रुपये महंगा हो सकता है. पेट्रोल की कीमतों से पिछले साल सरकारी नियंत्रण खत्म कर दिया गया था. माना जा रहा है कि पेट्रोल के दाम 10 मई को आखिरी चरण का मतदान पूरा होने के फौरन बाद भी बढ़ सकते हैं.

सरकार के मुताबिक सरकारी तेल कंपनियों को डीजल, केरोसिन और रसोई गैस पर सब्सिडी देने की वजह से 1,80,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. रसोई गैस की कीमतों पर भी चर्चा होगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें