अब तंबाकू का विज्ञापन नहीं करेंगे संजय दत्त
५ जनवरी २०११संजय दत्त गुटखे के एक ब्रैंड का विज्ञापन कर चुके हैं. लेकिन अब वह गुटखे या किसी तंबाकू उत्पाद को बढा़वा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें अहसास हो गया है कि बच्चों और युवाओं के दिमाग पर इन विज्ञापनों का कितना खतरनाक असर होता है.
संजय दत्त के करीबी लोग बताते हैं कि मुन्ना भाई ने अखबार में अपने नाम छपी डॉक्टरों की एक अपील पढ़ी. इस अपील में डॉक्टरों ने उनसे तंबाकू का विज्ञापन न करने की बात कही थी. बस यहीं से संजू बाबा को अक्ल आ गई. हालांकि अखबार के मुताबिक डॉक्टरों ने संजय दत्त को यह अपील एक खत के जरिए भी भेजी थी.
संजय दत्त के करीबी बताते हैं, "उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला, लेकिन संजू ने अपना मन बना लिया है. अब वह गुटखा ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाएंगे." दत्त धूम्रपान छोड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं.
सूत्रों ने बताया, "संजय दत्त बच्चों के सामने एक मिसाल पेश करना चाहते हैं. उन्होंने फैसला कर लिया है कि वह सेहत के लिए खतरनाक उत्पादों का न तो इस्तेमाल करेंगे और न उनका विज्ञापन करेंगे."
बेशक यह सब धीरे धीरे होगा क्योंकि फिलहाल तो गुटखा कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट चल ही रहा है. उसे शायद रद्द नहीं किया जाएगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा