1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अल कायदा ने खूनी जिहाद की धमकी दी

१२ मई २०११

यमन में अल कायदा कमांडर ने अमेरिका को धमकी दी है कि ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद उसे खूनी जिहाद के लिए तैयार रहना चाहिए. वहीं पाकिस्तान में सऊदी अरब कौंसुलेट पर मोटरसाइकिल सवारों ने बम फेंके हैं.

https://p.dw.com/p/11E0o
epa02713847 Pakistani police check people outside the United States consulate after Osama Bin Laden, leader of Al-Qaeda, was killed by the US military forces in an operation in Abbotabad, in Karachi, Pakistan on 02 May 2011. Al-Qaeda founder and leader Osama Bin Laden has been killed by US forces in Pakistan, President Obama has said. The al-Qaeda leader was killed in a ground operation outside Islamabad based on US intelligence, the first lead for which emerged last August. EPA/REHAN KHAN
तस्वीर: picture alliance / dpa

आतंकी वेबसाइटों पर नजर रखने वाले समूह मॉनीटरिंग ने बताया कि एक वेबसाइट पर एक्यूएपी नेता नसीर अल वहीशी ने बताया कि जिहाद के अंगारे चमक रहे हैं. अमेरिका को धमकी देते हुए वहीशी ने कहा कि अमेरिका को यह समझने की मूर्खता नहीं करनी चाहिए कि बिन लादेन की मौत के बाद ही मामला खत्म हो जाएगा. वहीशी ने कहा, "इस लड़ाई को इतनी उथली न समझो. जो तुम्हारे सामने आने वाला है वह बेहद बुरा और खतरनाक है."

यमन नई चुनौती

अमेरिका ने पहले ही साफ कर दिया है कि यमन अब अल कायदा का नया अड्डा बन रहा है और यह दुनिया के लिए एक नई चुनौती है. यमन और सऊदी अरब में अल कायदा गुट आपस में मिल गए जिसके बाद एक्यूएपी संगठन का जन्म हुआ.

epa02509491 Armed Yemeni troopers patrol a street in the capital Sana'a, Yemen, on 29 December 2010. Yemen's Interior Ministry said on 25 December it would establish anti-terrorism units in four provinces where al-Qaeda militants are active. The new units would be deployed in the north-central province of Marib and the southern provinces of Shabwa, Abyan and Hadhramout the ministry said in the statement. It said the elite troopers would be "well trained and highly qualified." EPA/YAHYA ARHAB +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दिसंबर 2009 में डेट्रॉयट जा रहे अमेरिकी विमान में हमला करने की विफल कोशिश हुई. फिर कंप्यूटर प्रिंटर्स के अंदर छिपा कर अमेरिका में पार्सल बम भेजने के आरोप भी इस संगठन पर लगे.

बदले की कार्रवाई

बुधवार को पाकिस्तान के कराची शहर में कुछ हमलावरों ने सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास पर बम फेंके. कराची में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में सऊदी अरब कौंसुलेट पर बहम फेंके. सुरक्षा बलों ने उन पर गोलियां चलाईं लेकिन वे बच कर निकलने में कामयाब हो गए.

पाकिस्तान में एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की प्रतिक्रिया में हो सकता है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया है कि उन्हें एक बड़े हमले की आशंका है जिसके लिए उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी