अल कायदा ने खूनी जिहाद की धमकी दी
१२ मई २०११आतंकी वेबसाइटों पर नजर रखने वाले समूह मॉनीटरिंग ने बताया कि एक वेबसाइट पर एक्यूएपी नेता नसीर अल वहीशी ने बताया कि जिहाद के अंगारे चमक रहे हैं. अमेरिका को धमकी देते हुए वहीशी ने कहा कि अमेरिका को यह समझने की मूर्खता नहीं करनी चाहिए कि बिन लादेन की मौत के बाद ही मामला खत्म हो जाएगा. वहीशी ने कहा, "इस लड़ाई को इतनी उथली न समझो. जो तुम्हारे सामने आने वाला है वह बेहद बुरा और खतरनाक है."
यमन नई चुनौती
अमेरिका ने पहले ही साफ कर दिया है कि यमन अब अल कायदा का नया अड्डा बन रहा है और यह दुनिया के लिए एक नई चुनौती है. यमन और सऊदी अरब में अल कायदा गुट आपस में मिल गए जिसके बाद एक्यूएपी संगठन का जन्म हुआ.
दिसंबर 2009 में डेट्रॉयट जा रहे अमेरिकी विमान में हमला करने की विफल कोशिश हुई. फिर कंप्यूटर प्रिंटर्स के अंदर छिपा कर अमेरिका में पार्सल बम भेजने के आरोप भी इस संगठन पर लगे.
बदले की कार्रवाई
बुधवार को पाकिस्तान के कराची शहर में कुछ हमलावरों ने सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास पर बम फेंके. कराची में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में सऊदी अरब कौंसुलेट पर बहम फेंके. सुरक्षा बलों ने उन पर गोलियां चलाईं लेकिन वे बच कर निकलने में कामयाब हो गए.
पाकिस्तान में एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की प्रतिक्रिया में हो सकता है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया है कि उन्हें एक बड़े हमले की आशंका है जिसके लिए उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: वी कुमार