आदमी जितना बड़ा पेंग्विन!
१४ अगस्त २०१९विशालकाय समुद्री जीव की ऊंचाई करीब 1.6 मीटर है और वजन 80 किलोग्राम. रिसर्चरों के मुताबिक वर्तमान में दिखने वाले पेंग्विनों के मुकाबले यह करीब चार गुना बड़ा है. इसे "क्रॉसवालिया वाइपेरेंसिस" नाम दिया गया है और न्यूजीलैंड के तटवर्ती इलाके पैलियोसिन में इसका शिकार 6.6-5.6 करोड़ साल पहले किया गया था.
एक एमेच्योर जीवाश्म खोजी ने पिछले साल इस पक्षी के पांव की चार हड्डियां खोजने में सफलता पाई थी. बाद में इसकी पुष्टि एक नई प्रजाति के रूप में की गई. इस हफ्ते इस बारे में एक रिपोर्ट छपी है. रिपोर्ट का शीर्षक है "अलशेरिंगा: ऑस्ट्रालशियन जर्नल ऑफ पैलिएंटोलॉजी"
कैंटबरी म्यूजियम की रिसर्चर वेनेसा डे पीएत्री का कहना है कि पैलियोसिन इलाके में दूसरी बार विशाल पेंग्विन का जीवाश्म मिला है. उनका कहना है, "इस खोज ने हमारे उस सिद्धांत को और मजबूत किया है कि पेंग्विनों ने अपनी उत्पत्ति के शुरुआती काल में बहुत बड़ा आकार हासिल किया था."
वैज्ञानिकों ने पहले यह अंदाजा लगाया था कि विशालकाय पेंग्विन सील और दांतवाली व्हेल जैसे बड़े समुद्री शिकारियों के पैदा होने के कारण मर गए. न्यूजीलैंड अब लुप्त हो चुके कई विशालकाय पक्षियों के लिए जाना जाता है. इनमें मोआ भी है जो 3.6 मीटर तक लंबा था हालांकि यह उड़ नहीं सकता थआ. इसके अलवा हास्ट ईगल भी यहीं पाया जाता था जिसके पंखों का फैलाव 3 मीटर तक होता था.
पिछले हफ्ते ही कैंटबरी म्यूजियम ने एक विलक्षण तोते की खोज के बारे में बताया था जो एक मीटर लंबा था और 1.9 करोड़ साल पहले तक जीवित था.
एनआर/ओएसजे(एएफपी)
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore