आदर्श सोसायटी स्कैंडल: समय लगेगा जांच में
१ नवम्बर २०१०महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के भविष्य के फैसला कुछ दिनों के लिए टल सा गया है. मामले की जांच कर रहे वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि दस्तावेजों को देखने में कुछ वक्त लगेगा.
कांग्रेस ने मुंबई के पॉश कोलाबा क्षेत्र में आदर्श हाउसिंग सोसायटी विवाद में मुख्यमंत्री की भागीदारी की जांच के लिए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और रक्षा मंत्री एके एंटोनी की समिति बनाई है. रविवार शाम प्रणब मुखर्जी ने एके एंटोनी से इस मामले पर विचार करने के लिए मुलाकात की.
मुलाकात के बाद प्रणब मुखर्जी ने कहा कि दस्तावेजों को देखने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसके विपरीत मामले पर विचार में लगने वाले समय पर पूछे जाने पर एके एंटोनी ने कहा है कि इसमें असामान्य समय नहीं लगेगा. "इसमें सामान्य समय लगेगा." अशोक चव्हाण के भविष्य के बारे में अंतिम फैसला कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी लेंगी.
अशोक चव्हाण ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. पिछले दिनों यह सामने आने के बाद विवाद भड़क गया था कि आदर्श सोसायटी भवन के निर्माण में धांधली हुई है और मुख्यमंत्री के तीन रिश्तेदारों को सोसायटी में फ्लैट मिले हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: एम गोपालकृष्णन