इनके नक्शे कदम पर चल रहे ट्रंप
अगर डॉनल्ड ट्रंप जीतते हैं तो वो अमेरिका का राष्ट्रपति बनने वाले पहले अरबपति होंगे. हालांकि दुनिया में कई अरबपति राजनीति में किस्मत आजमा चुके हैं और कायमाब भी रहे हैं. डालते हैं इन पर एक नजर:
सिल्वियो बैर्लुस्कोनी, इटली
बैर्लुस्कोनी तीन बार इटली के प्रधानमंत्री रहे हैं. अपने रंगीले स्वाभाव को लेकर वो बहुत सुर्खियों में रहे. दो दशक तक इतालवी राजनीति में उनका जलवा रहा, लेकिन बाद में उन्हें सेक्स स्कैडल और टैक्स चोरी समेत कई मामलों में दोषी करार दिया गया.
पेत्रो पोरोशेंको, यूक्रेन
पोरोशेंको को यूक्रेन में चॉकलेट किंग के नाम से जाना जाता है. वो इस वक्त यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं और रूस के साथ जारी विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जब से पोरोशेंको ने राजनीति में कदम रखा है, उनका मुनाफा घटने लगा है.
थकसिन चिनावट, थाईलैंड
टेलीकम्युनिकेशन के कारोबार से अरबों कमाने वाले चिनावट 2001 से 2006 तक थाईलैंड के प्रधानमंत्री रहे. 2006 में सेना ने तख्तापलट कर उन्हें सत्ता से बाहर किया. ग्रामीण इलाकों में जहां उन्हें भरपूर समर्थन प्राप्त है, वहीं उन पर भ्रष्टाचार के बहुत आरोप लगे.
सेबास्टियन पिनेरा, चिली
पिनेरा के वित्तीय साम्राज्य का विस्तार चिली में कई क्षेत्रों तक फैला है. उनकी हिस्सेदारी देश की एयरलाइंस, टीवी स्टेशन और लोकप्रिय फुटबॉल क्लब कोलो-कोलो में भी है. वो 2010 से 2014 तक चिली के राष्ट्रपति रहे.
डॉनल्ड ट्रंप, अमेरिका
रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के बयानों की जितनी चर्चा होती है, उतनी ही सुर्खियां उनकी दौलत भी बटोरती हैं. रियल एस्टेट टायकून कहे जाने वाले डॉनल्ड ट्रंप को उनकी दौलत ने यहां तक पहुंचाने में काफी मदद दी है.