ईरानी वैज्ञानिक अमीरी पर फिल्म बनेगी
२१ जुलाई २०१०सिमा फिल्म कंपनी में डायरेक्टर अमीर हुसैन अस्तीयानीपुर ने बताया कि फिल्म स्कूल से निकले कुछ नौजवान लोगों को इस फिल्म की स्किप्ट लिखने का काम सौंपा गया है. ईरान की फार्स समाचार एजेंसी ने इस प्रोजेक्ट की पुष्टि की है. खबर के मुताबिक सिमा फिल्म कंपनी एक टेलीफिल्म बनाने जा रही है जिसमें अमीरी को अगवा किए जाने और फिर उनकी ईरान वापसी को दिखाया जाएगा.
अमीरी एक साल से भी ज्यादा समय से लापता थे, लेकिन पिछले हफ्ते वह अचानक अमेरिका में मिले. अमीरी का कहना है कि जब वह पिछले साल मदीना में तीर्थयात्रा के लिए गए तो अमेरिकी एजेंटों ने उन्हें अगवा कर लिया.
उधर अमेरिकी बार बार अमीरी के दावे को खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि अमीरी अपनी मर्जी से अमेरिका में रह रहे थे. वैसे अधिकारियों ने यह जरूर कहा है कि अमेरिका में रहते हुए अमीरी से उनका संपर्क था.
अमीरी गुरुवार को ईरान वापस लौट गए. ईरान के सरकारी टीवी के साथ इंटरव्यू में अमीरी ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने उन पर यह कबूल करने के लिए दबाव डाला कि वह जासूस हैं ताकि ईरान में हिरासत में रखे गए तीन अमेरिकी सैलानियों से अमीरी का अदलाबदल किया जा सके.
उधर अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों का कहना है कि अपहरण तो दूर की बात है, अमीरी खुद अमेरिका आए और ईरानी परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक करने के लिए उन्हें करोड़ों डॉलर दिए गए.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार