1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उभरते खिलाड़ी की मदद से चोटी पर

१९ अगस्त २०१३

बुंडेसलीगा के दूसरे चरण में डॉर्टमुंड ने अपने मिडफील्डर मार्को रॉयस और योनास होफमन के देर से हुए गोलों की मदद से ब्राउनश्वाइग को 2-1 से मात दी. इस जीत के साथ चैंपियंस लीग का उपविजेता अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गया है.

https://p.dw.com/p/19S4J
तस्वीर: picture-alliance/dpa

डॉर्टमुंड के सितारे कुछ नहीं कर पाए, कारनामा दिखाया पिछली कतारों से आने वाले योनास हॉफमन ने, जिसने अपनी टीम को सीजन की बेहतरीन जीत दिलवाई. पौने तीन करोड़ यूरो में खरीदे गए हेनरिक मिकीतारयान को मिड-फील्ड की बागडोर संभालनी थी, लेकिन अपनी लय नहीं पा सके. बुंडेसलीगा की टॉप टीम के लिए मैच बहुत अच्छा नहीं चल रहा था.

इस बार लीग में शामिल होने वाली ब्राउनश्वाइग की टीम उसे ज्यादा मौके नहीं दे रही थी और हाफ टाइम तक मैच 0-0 से बराबर था. डॉर्टमुंड के घरेलू मैदान पर घंटे भर के खेल के बाद बदल कर मैदान पर लाए गए हॉफमन ने 75वें मिनट में गोल कर 80,200 दर्शकों को जोश से भर दिया. मार्को रॉयस ने 86वें मिनट दूसरा गोल कर जीत लगभग पक्की कर दी. ब्राउनश्वाइग के केविन क्रात्स के 89वें मिनट में किए गोल से नतीजे में कोई बदलाव नहीं आया.

Fußball Bundesliga 2. Spieltag Borussia Dortmund Eintracht Braunschweig
डॉर्टमुंड की खुशीतस्वीर: picture-alliance/dpa

गोल से मैच को नया मोड़ देने वाले हॉफमन ने जीत के बाद अपने खेल के बारे में कहा, "मैं ट्रेनिंग की ही तरह खेल में जोर लगाऊं. मजे लूं." ट्रेनर युर्गेन क्लॉप्प ने कहा, "हमें हर कोशिश करनी चाहिए. हम और अच्छा खेल सकते हैं, लेकिन ऐसे एक दिन हमें काम करने के लिए तैयार रहना होगा. मैं सचमुच संतुष्ट हूं." माएंज की टीम के लिए काम करने के दौरान क्लॉप्प और ब्राउनश्वाइग के ट्रेनर टॉर्स्टन लीबरक्नेष्ट एक ही कमरे में रहते थे. लीबरक्नेष्ट ने कहा, "हमारी गलतियों को डॉर्टमुंड ने बेरहमी से इस्तेमाल किया." 2001 के बाद यह पहला मौका था जब डॉर्टमुंड ने लीग के पहले दो मैच जीते हैं. क्लॉप्प के लिए डॉर्टमुंड के ट्रेनर के रूप में यह 100वीं जीत थी.

पहले मैच में ऑग्सबुर्ग को 4-0 से हराने वाला डॉर्टमुंड अच्छे गोल औसत के आधार पर तालिका में पहले स्थान पर है जबकि पिछले साल का चैंपियन बायर्न और बायर लेवरकूजेन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

Bundesliga 2013/2014 2. Spieltag Schalke Wolfsburg Verletzung Huntelaar
हुंटेलार की चोटतस्वीर: Getty Images

सप्ताहांत में हुए दूसरे मैचों में न्यूरेमबर्ग ने हेर्था बर्लिन के खिलाफ कम से कम एक अंक बनाने में कामयाबी पाई. न्यूरेम्बर्ग के जापानी मिडफील्डर हिरॉशी कियोटाके ने 89वें मिनट में गोल कर मैच को 2-2 कर दिया और हेर्था को 3 अंक पाने से रोक दिया. न्यूरेम्बर्ग ने डानिएल गिनसेक के पास पर योसिप डरमिच के गोल से 40वें मिनट में बढ़त ले ली थी. बर्लिन के सेमी अलागुई ने 61 वें मिनट में मैच बराबर कर दिया जबकि उनकी गेंद न्यूरेम्बर्ग के सेंटर बैक बैरकाय डाबान्ली की छाती से टकरा कर गोलपोस्ट के अंदर चली गई. ब्राजील के मिडफील्डर रॉनी ने 79वें मिनट में हैर्था को बढ़त दिलाई लेकिन कियेटाके ने मैच के अंतिम मिनटों में उसे प्वाइंट बांटने पर मजबूर कर दिया.

शनिवार को वर्तमान चैंपियन बायर्न ने आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट को 1-0 से हराया जबकि हैम्बर्ग और शाल्के को भारी हार का मुंह देखना पड़ा. इसकी वजह से लेवरकूजेन श्टुटगार्ट को 1-0 से हराकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया. क्रोएशियन स्टार मारियो मांजुकिच ने 13वें मिनट में ही थॉमस मुलर के क्रॉस को गोलपोस्ट में भेजकर पहले बायर्न को बढ़त दिलाई और अंत में तीन प्वाइंट भी.

गेंद पर 70 फीसदी कब्जे के बावजूद बायर्न का प्रदर्शन औसत से खराब रहा, जबकि फ्रैंकफर्ट के कैप्टेन अलेक्स मायर का एक गोल ऑफसाइड करार दिया गया जबकि अंतिम क्षणों में पेनल्टी की एक अपील ठुकरा दी गई. बायर्न के कोच पेप गुआर्डियोला ने मैच की शुरुआत में आर्येन रॉबेन, मारियो गोएत्से और नई भर्ती थियागो अलकंटारा को बेंच पर बिठा रखा था, जबकि स्पेन के खावी मार्टिनेस को बुधवार को राष्ट्रीय टीम की ओर से पूरे 90 मिनट तक खेलने के कारण बुंडेसलीगा के मैच से बाहर रखा गया.

पिछले हफ्ते बायर्न छोड़कर वोल्फ्सबुर्ग में शामिल होने वाले ब्राजील के खिलाड़ी लुइस गुस्तावो ने इस हफ्ते वोल्फ्सबुर्ग और शाल्के के बीच हुए मैच में हिस्सा लिया और घरेलू मैदान पर शाल्के को 4-0 से रौंदे जाने के गवाह बने. रविवार का दिन शाल्के के लिए बुरा दिन साबित हुआ. स्टार स्ट्राइकर क्लास यान हुंटेलार दाएं घुटने की चोट के कारण अगले चार हफ्ते नहीं खेल पाएंगे. बुधवार को ग्रीस के पाओक के खिलाफ चैंपियंस लीग का प्लेऑफ शाल्के को हुंटेलार के बिना ही खेलना होगा.

पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैम्बर्ग की टीम को होफेनहाइम ने 5-1 से रौंद दिया. ब्राजील के स्ट्राइकर रोबैर्टो फिरमीनो ने दो गोल तो किए ही, अन्य तीन गोल तैयार कर भी दिए. माइंस ने फ्राइबुर्ग को उसके मैदान पर 2-1 से हराया तो ब्रेमेन ने ऑग्सबुर्ग को घरेलू मैदान पर 1-0 से मात दी. पहले मैच में बायर्न से हारने वाले मोएंशेनग्लाडबाख ने अपने मैदान पर हनोवर को 3-0 से हराया.

एमजे/एनआर(डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें