एंजेलीना जोली ने हटवाए स्तन
१४ मई २०१३'माय मेडिकल चॉइस' नाम के इस लेख में एंजेलीना ने बताया है कि उन्होंने कैंसर के डर से ऐसा किया है. उन्होंने लिखा है कि 27 अप्रैल को स्तन हटवाने की प्रक्रिया पूरी हुई जिसके बाद वह कुछ दिन अस्पताल में रहीं. एंजेलीना का कहना है कि पहले वह इस बात को गुप्त रखना चाहती थीं, लेकिन महिलाओं में कैंसर के खतरे को ले कर जागरूकता फैलाने के लिए वह इसे सार्वजनिक कर रही हैं, "अब मैं इस बारे में लिख रही हूं क्योंकि मैं चाहती हूं कि बाकी महिलाएं भी मेरे इस अनुभव से सीख ले सकें".
दरअसल एंजेलीना की मां का देहांत 56 वर्ष की उम्र में कैंसर के ही कारण हुआ. परिवार में कैंसर का मामला होने के कारण डॉक्टरों ने एंजेलीना को अपने टेस्ट कराने की सलाह दी. नतीजों में पता चला कि उनके शरीर में बीआरसीए1 नाम के जीन में खराबी है. इस कारण उन्हें स्तन कैंसर होने का 87 फीसदी खतरा था और गर्भाशय के कैंसर का 50 फीसदी.
37 साल की जोली लिखती हैं, "जब मुझे पता चला कि यह मेरी हकीकत है तो मैंने फौरन कुछ करने की ठानी ताकि मैं इस खतरे को जितना हो सके टाल सकूं. मैंने एहतियातन तौर पर डबल मैसटेक्टोमी करवाने का फैसला किया". इस प्रक्रिया को पूरा होने में तीन महीने का समय लगा. एंजलीना का कहना है की अब उनके शरीर में स्तन कैंसर होने का खतरा केवल पांच प्रतिशत ही रह गया है.
हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी एंजलीना जोली और ब्रैड पिट के कुल छह बच्चे हैं, जिनमें से तीन उन्होंने गोद लिए हैं. एंजलीना लिखती हैं, "मैंने स्तन निकलवाने से शुरुआत की है क्योंकि मुझे स्तन कैंसर होने का खतरा अधिक है और गर्भाशय के लिए होने वाली सर्जरी इस से ज्यादा पेचीदा है". यह सर्जरी दो हिस्सों में की गयी, इसके दूसरे हिस्से में ऑपरेशन कर ब्रेस्ट टिशू को निकाला जाता है. ऐसा करने में आठ घंटे तक का वक्त लग सकता है. "जब आप होश में आते हैं तो आपके सीने से बहुत सारी ट्यूब जुडी होती हैं. यह दृश्य किसी साइंस फिक्शन फिल्म से कम नहीं लगता. लेकिन सर्जरी के कुछ दिन बाद आप एक बार फिर सामान्य रूप से जीवन जी सकते हैं".
जोली का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में ब्रैड पिट ने उनका बहुत साथ दिया और वह सहारा बन कर उनके साथ रहे, "हम मुस्कुराने के पल भी ढूंढ लिया करते थे". एंजेलीना बताती हैं कि उनके शरीर पर बस कुछ ही निशान बचे हैं और ऐसा कुछ नहीं जिसे देख कर उनके बच्चे डर जाएं, बल्कि "मैं अब अपने बच्चों से कह सकती हूं कि उन्हें इस बात की फिक्र करने की जरूरत नहीं कि वे स्तन कैंसर के कारण मुझे खो देंगे".
एंजेलीना कहती हैं कि उन्हें उम्मीद है कि उनका यह कदम और महिलाओं को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करेगा, "निजी तौर पर मैं यह कह सकती हूं कि मेरे स्त्रीत्व में कोई कमी नहीं आई है. मैं सशक्त महसूस कर रही हूं कि मैं इतना ठोस कदम ले पाई".
एंजेलीना हॉलीवुड की सबसे ज्यादा आय वाली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. उन्होंने बताया कि टेस्ट करवाने में ही 3,000 डॉलर का खर्च आया. वह मानती हैं कि साधारण महिलाओं के लिए यह काफी बड़ी रकम है और इसीलिए वे अक्सर इस से वंचित रह जाती हैं. हालांकि अमेरिका में ओबामा केयर के तहत कुछ बदलाव हो रहे हैं. एहतियातन तौर पर महिलाएं अपने कुछ टेस्ट करवा सकती हैं, लेकिन इतने महंगे टेस्ट इसके अंतर्गत नहीं आते. एंजेलीना ने महिलाओं का हौसला बांधते हुए कहा है कि जीवन में कई चुनौतियां आती हैं और हमें उनसे डरने की जगह उन पर काबू पाने की जरूरत है.
आईबी/एएम (एएफपी, डीपीए)