एक और जंतर मंतर के लिए तैयार रहें: अन्ना हजारे
३० अप्रैल २०११अन्ना हजारे ने इसी महीने जंतर मंतर पर आमरण अनशन करके सरकार से लोकपाल बिल को पास कराने की मांग की थी. सरकार ने उनकी मांग मानते हुए एक समिति बना दी है जो इस बिल का मसौदा तैयार कर रही है. अन्ना हजारे भी उस समिति के सदस्य हैं.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इंडिया अगेंस्ट करप्शन संगठन की एक रैली को हजारे ने पुणे से फोन पर संबोधित किया. उन्होंने कहा, "देश को अब तक सही मायनों में आजादी नहीं मिली है. हमें आजादी की दूसरी लड़ाई लड़नी होगी. हम उसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं."
हजारे ने कहा कि जिस दिन जन लोकपाल बिल कानून बन जाएगा, उस दिन से देश से भ्रष्टाचार का खात्मा शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा, "हमें भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए एक और लड़ाई लड़नी है और नौजवानों में इसके लिए खड़े होने की ताकत है."
हजारे ने नौजवानों को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि जब वे जागरूक हो जाएंगे तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता.
अन्ना हजारे स्वास्थ्य कारणों से रैली में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में होने वाली रैलियों को फोन पर संबोधित करते रहेंगे. इस रैली में अरविंद केजरीवाल, स्वामी अग्निवेश और जसपाल भट्टी जैसे सामाजिक कार्यकर्ता शरीक हुए.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः महेश झा