कश्मीर में दो की मौत, पाकिस्तान ने की निंदा
१७ सितम्बर २०१०राजधानी श्रीनगर और राज्य के अन्य अहम इलाकों में लगातार पांच दिन से कर्फ्यू जारी है. हालांकि लोग इसके बावजूद सड़कों पर आ रहे हैं. बडगाम जिले के अधिकारियों ने बताया कि बीरवाह के चुरपोरा गांव में सैकड़ों लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गए.
इन घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई तो उसे फौरन बेमिना के एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. इस व्यक्ति की पहचान फयाज अहमद डार के रूप में की गई है. डार की मौत के साथ ही घाटी में जून महीने से जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या 92 हो गई है.
हिंसा की एक घटना श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर स्थित चिचलूरा-मगाम में हुई. यहां भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस की गोलीबारी में मोहम्मद शफी नाम के एक व्यक्ति को टांग में गोली लगी.
कश्मीर में लगातार हिंसा और विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. सूत्रों के मुताबिक बारामूला जिले के पलहालान, गोशबाग-सुंबल और केंद्रीय श्रीनगर में भी लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन किए.
उधर पाकिस्तान ने भारत पर कश्मीर में बर्बर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान भारत की इस बर्बरता और सेना के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता है."
भारत प्रशासित कश्मीर में अलगाववादी धड़े लगातार लोगों से प्रदर्शन की अपील कर रहे हैं. हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कुपवाड़ा को छोड़ बाकी उत्तरी कश्मीर के लोगों को बारामूला जिले के पलहालान में जमा होने की अपील की है. गांदरबल, बडगाम और श्रीनगर के लोगों से बडगाम के हुमहामा में आने को कहा गया है. इसी तरह बाकी इलाकों के लोगों को भी कुछ खास जगहों पर जमा होकर प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार