कॉमनवेल्थ प्रसारण घोटाले पर मनमोहन गरम
२ फ़रवरी २०११प्रधानमंत्री ने भारतीय अधिकारियों को इस सिलसिले में एक चेतावनी भेजी है. इससे पहले लेखापरीक्षकों ने उन्हें एक रिपोर्ट भेजी थी जिसमें एक सरकारी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के प्रमुख और ब्रिटेन की कंपनी एसआईएस लाइव के बीच समझौते में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जा रही है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, "प्रधानमंत्री होस्ट ब्रॉडकास्टिंग के सिलसिले में वीके शुंगलू समिति की पहली रिपोर्ट को गंभीरता से ले रहे हैं." रिपोर्ट में निष्कर्षों के बारे में तो कुछ कहा नहीं गया है लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक समिति ने प्रसार भारती के पूर्व प्रमुख बीएस लल्ली पर निशाना साधा है. प्रसार भारती ने एसआईएस लाइव से डील पक्की की थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि लल्ली ने एसआईएस लाइव के साथ काम किया और उसे 1.3 अरब रुपयों का कॉन्ट्रैक्ट दिलाया. पिछले साल दिसंबर में लल्ली को पद से हटाया गया, हालांकि वह खुद को निर्दोष बताते हैं. शुंगलू समिति ने दूरदर्शन टेलीविजन स्टेशन की प्रमुख अरुणा शर्मा को भी इस घोटाले का आरोपी बताया है.
रिपोर्टः एएफपी/एमजी
संपादनः ए कुमार