1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खबर आते ही खुशी से झूम उठे अमेरिकी

२ मई २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार देर रात जब राष्ट्र को संबोधित करने का एलान किया, तब ज्यादातर अमेरिकी बिस्तर में जाने की तैयारी कर रहे थे. उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वे एक बेहद चौंकाने वाली खबर सुनने जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/117Pq
तस्वीर: AP

लेकिन ओबामा के एलान से पहले ही अमेरिकी मीडिया ने खबर दी कि अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन मारा गया है. समाचार चैनल सीएनएन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति एलान करने वाले हैं कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मारा गया है.

यह खबर आते ही बहुत से अमेरिकी नागरिक व्हाइट हाउस के सामने पहुंच गए और वहां जाकर यूएसए यूएसए चिल्लाने लगे. इस भीड़ में बहुत से लोग अमेरिकी झंडा लिए हुए थे. अमेरिका के कई शहरों में लोग सड़कों पर निकल और झंडे लहराते हुए खुशी से चिल्लाने लगे.

शुरू में व्हाइट हाउस के सामने 10-12 लोगों की भीड़ ही थी. लेकिन देखते देखते यह भीड़ बढ़ने लगी और पूरा माहौल उत्सव जैसा हो गया.

याद आया 9/11

9/11 के हमले के वक्त काम करने वाले अग्निशमन दल के एक सदस्य केनेथ स्पेच ने कहा, "मुझे आज अमेरिकी होने पर गर्व है. यह 9/11 को मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि है. आज वे लोग ही हमारे जहन में हैं." 26 साल के होटल क्लर्क बेकी ग्रांट ने मिशीगन में कहा, "यह दिन बहुत लंबे समय बाद आया है."

George W. Bush erklärt Irakkrieg für beendet NO FLASH
राष्ट्रपति बुश का मिशनतस्वीर: AP

इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी जश्न देखा गया. याहू मेसेज बोर्ड पर स्टीवी नाम की लड़की ने लिखा, "आखिरकार! आज मैं आराम से सो सकती हूं. वह बहुत सालों से छिपा था. आखिरकार पकड़ा गया और मारा गया. मैं बहुत खुश हूं."

बुश भी बोले

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने बिन लादेन की मौत पर संतोष जताते हुए इसे महत्वपूर्ण सफलता बताया. उन्होंने कहा, "यह अहम सफलता अमेरिका के लिए, उन लोगों के लिए जो दुनिया में शांति के लिए प्रयास कर रहे हैं और उन सभी लोगों के लिए जिनके संबंधी 11 सितंबर 2001 को मारे गए थे, एक बड़ी जीत है."

न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने उम्मीद जताई है कि ओसामा बिन लादेन की मौत 9/11 में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना पहुंचाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें