खुदाई में 2500 साल पुराने हेलमेट और मंदिर की दीवार मिली
२ फ़रवरी २०२२पुरातत्वविदों को दक्षिणी इटली में ग्रीक सभ्यता के समय के दो हेलमेट और एक दीवार मिली है. इटली के संस्कृति मंत्री दारियो फ्रांच्सकिनी ने बताया कि ये अवशेष पर्यटन के लिए मशहूर वेलिया इलाके में मिले हैं. यहीं से करीब 40 किलोमीटर दूर प्राचीन पेस्तुम शहर दुनिया भर में सबसे बेहतर तरीके से संरक्षित ग्रीक मंदिरों के लिए जाना जाता है. माना जा रहा है कि वेलिया में मिले अवशेष भी ग्रीक दौर के ही हैं. पहली बार वेलिया की पहचान 540 ईसा पूर्व हुई थी. वेलिया और पेस्तुम प्राचीन मागना ग्राइकिया यानी विशाल ग्रीक का हिस्सा थे. प्रख्यात दर्शनशास्त्रियों परमानीड्स और जेनो के लिए भी ये इलाका जाना जाता है. वे यहीं के रहने वाले थे. जेनो के दौर में इस जगह को एलिया के नाम से जाना जाता था.
ग्रीक देवी के लिए चढ़ावा
इटली के संस्कृति मंत्रालय ने बताया है कि वेलिया में खुदाई के दौरान मिला हेलमेटों का जोड़ा, इमारत के अवशेष, फूलदान और धातु के टुकड़े (जो हथियार हो सकते हैं) अच्छी हालत में मिले हैं. राज्य के संग्रहालय निदेशक मासिमो ओसाना ने बताया कि वेलिया के जिस हिस्से में खुदाई हुई है, उसे देख कर लगता है कि यहां मिले अवशेष ग्रीक सभ्यता में युद्ध और बुद्धि की देवी माने जाने वाली अथेना को चढ़ाया कोई चढ़ावा हों. यहां निकली दीवार किसी मंदिर की दीवार जैसी लगती है. ईसा पूर्व छठी सदी में यहां से कुछ दूरी पर टायरेनियन समुद्र में एक बड़ी जंग हुई थी. इसमें कोर्सिका के तट पर ग्रीक सेनाओं ने एट्रोस्केन सेनाओं और उनके कार्थजेनियन सहयोगियों को हराया था.
2020 में "स्नैक बार" मिला था
इटली के ही पोम्पेई में 2020 में गर्म खाने-पीने की दुकानों के अवशेष मिले थे. ये इलाका करीब दो हजार साल पहले एक ज्वालामुखी विस्फोट में दब गया था. जब खुदाई की गई तो पुरातत्व विभाग को यहां तांबे के बर्तन, वाइन फ्लास्क, सिरामिक के जार, सूप और खाना बनाने के बर्तन मिले थे
खुदाई में निकली दुकानों के काउंटरों पर यहां बेचे जाने वाले जानवरों की छवियां बनी होती थीं. एक दुकान के काउंटर के पास इंसानी हड्डियां भी मिली थीं. प्राचीन पोम्पेई कस्बा आज के नेपल्स शहर से 23 किलोमीटर दूर है. यहां साल 1750 से 66 हेक्टेयर इलाके में खुदाई चल रही है.
फ्रांच्सकिनी ने कहा कि वेलिया में खुदाई से निकले अवशेष बताते हैं कि पुरातात्विक शोध में निवेश की कितनी अहमियत है. "ये हमें भूमध्य के इतिहास के अहम पहलुओं से रूबरू कराता है."
आरएस/एके (एपी, डीपीए)