गद्दाफी युद्धविराम की योजना के लिए तैयार: जुमा
११ अप्रैल २०११चार अफ्रीकी देशों के शीर्ष नेताओं के साथ त्रिपोली गए दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने रविवार को कर्नल गद्दाफी के साथ कई घंटों तक बातचीत की. बातचीत के बाद जुमा ने दावा किया कि गद्दाफी विवाद को खत्म करने की योजना के लिए तैयार हो गए हैं. जुमा ने कहा, ''लीबिया ने हमारे द्वारा पेश की गई योजना को स्वीकार कर लिया है. हमें युद्धविराम को एक मौका देना चाहिए.''
इसके साथ ही अफ्रीकी यूनियन ने नाटो सेनाओं से लीबिया पर किए जा रहे हवाई हमले बंद करने को कहा. जुमा ने कहा कि हवाई हमले बंद कर युद्धविराम की कोशिश को मौका दिया जाना चाहिए. शांति की योजना के बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई.
अफ्रीकी यूनियन के एलान का विद्रोहियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. उनका कहना है कि जब तक गद्दाफी सत्ता नहीं छोड़ देते तब तक किसी भी तरह के प्रस्ताव को नहीं माना जाएगा. इसके जबाव में लीबियाई अधिकारियों का कहना है कि गद्दाफी सत्ता नहीं छोड़ेंगे. इस बीच गद्दाफी समर्थकों और विरोधियों के बीच जोरदार संघर्ष जारी है. ऐसी स्थिति में शांति की योजना के सफल होने की संभावनाएं काफी कमजोर दिखाई पड़ रही हैं.
खनिज तेल से संपन्न देश लीबिया में मार्च से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. देश के कई इलाकों में गद्दाफी समर्थक सेनाओं और विद्रोहियों के बीच सशस्त्र संघर्ष चल रहा है.
नाटो के हमले जारी
उधर गद्दाफी समर्थक सेनाओं पर नाटो के हवाई हमले जारी है. रविवार को देश के पूर्वी हिस्से में नाटो ने भारी बमबारी की. इसके चलते मिसराता और उसके आस पास के इलाकों में गद्दाफी समर्थक सेना के अभियान को झटका लगा. तेजी से आगे बढ़ रहे गद्दाफी समर्थकों को रुकना पड़ा है. मिसराता में रविवार को नाटो ने 14 टैंक तबाह कर गद्दाफी समर्थक सेना को बड़ा धक्का भी दिया.
बीते दो दिनों में नाटो के हवाई हमलों में तेजी आई है. लीबियाई विद्रोहियों का आरोप था कि नाटो उनकी पर्याप्त मदद नहीं कर रहा है. इस आरोप के बाद शनिवार और रविवार को नाटो के विमानों ने लीबिया पर भारी बमबारी की. एक विद्रोही ने कहा, ''नाटो को इसी तरह हर दिन हमारी मदद करनी होगी. ऐसा होने पर ही हम यह लड़ाई जीत सकेंगे.''
सामने आए गद्दाफी
लड़ाई और कूटनीतिक कोशिशों के बीच रविवार को कर्नल मुअम्मर गद्दाफी एक बार फिर लोगों और विदेशी मीडिया के सामने आए. अपने निवास स्थान बाब अल अजीजयाह में अफ्रीकी नेताओं के साथ वह पत्रकारों के सामने आए. इसके बाद गद्दाफी एक गाड़ी में सवार हुए और फिर एक इमारत की छत पर चढ़े. अपने समर्थकों की भीड़ का हौंसला बढ़ाते हुए लीबियाई नेता ने हाथों से विजय का संकेत दिया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया