1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्लोबल वॉर्मिंग से परेशान है ओसामा बिन लादेन

१ अक्टूबर २०१०

ओसामा बिन लादेन का नया टेप आया है. आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने वाले अमेरिकी संगठन के मुताबिक यह टेप 11 मिनट लंबा है. इसमें लादेन ने ग्लोबल वॉर्मिंग पर चिंता जाहिर की है.

https://p.dw.com/p/PRvs
पाकिस्तान की बाढ़ पर चिंतिततस्वीर: AP

ओसामा का यह नया टेप इस साल मार्च के बाद पहली बार आया है. इस टेप में लादेन की तस्वीरों को दिखाया गया है और उसकी आवाज सुनाई देती है. अपने संदेश में ओसामा ने दुनिया के बदलते मौसम और पाकिस्तान की बाढ़ पर चिंता जाहिर की है.

अमेरिकी इंटेलिजेंस ग्रुप साइट ने यह टेप उपलब्ध कराया है. इस टेप में आवाज कहती है, "बदलते मौसम की वजह से जितनी जानें जा रही हैं वह काफी चिंता की बात है. इस वजह से मरने वाले लोगों की तादाद युद्ध में मारे जा रहे लोगों से भी ज्यादा हो गई है."

अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि टेप में आवाज ओसामा बिन लादेन की ही है या नहीं. पिछली बार लादेन ने 25 मार्च को एक संदेश जारी किया. नए टेप से यह पता नहीं चलता कि इसे कब रिकॉर्ड किया गया. लेकिन टेप में अल कायदा प्रमुख ने मुसलमानों को रमजान की बधाई दी है. रमजान 10 सितंबर को खत्म हुआ.

NO FLASH Hochwasser in Pakistan
तस्वीर: picture-alliance/dpa

टेप में पाकिस्तान की बाढ़ पर भी चिंता जताई गई है. आवाज कहती है, "यह आपदा बहुत बड़ी है और इसका वर्णन नहीं किया जा सकता."

आवाज बाढ़ पीड़ितों की मदद का आह्वान भी करती है. टेप में कहा गया है, "हम जिसका सामना कर रहे हैं... उसकी मांग है कि बहादुर लोग आगे आएं और पाकिस्तान में अपने मुसलमान भाइयों की मदद के लिए गंभीर और फौरी कार्रवाई करें."

इस संदेश का शीर्षक दिया गया है - pauses with the method of relief work

संदेश में लादेन ने कहा है, "लाखों बच्चे खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं. उन्हें पानी जैसी जरूरी चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं. इस वजह से उनकी जानें जा रही हैं." लादेन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुहैया कराए जा रहे राहत कार्यों को नाकाफी बताया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें