चार साल में अफगानों को मिलेगी सत्ता
१७ नवम्बर २०१०अमेरिकी सरकार ने तय कर लिया है कि अफगानिस्तान से चार साल के भीतर अपनी मौजूदगी को पूरी तरह समाप्त कर लिया जाएगा. सरकार अफगानियों के हाथ में होगी और वहां के लोग ही अपने वर्तमान और भविष्य का फैसला खुद करेंगे. इसी समय तक अफगानिस्तान से नाटो के नेतृत्व वाली सेना भी वापसी कर देगी.
अमेरिकी सरकार के आला अधिकारियों ने बताया कि यह सिर्फ फैसला मात्र नहीं है बल्कि इसे अमल में लाने के लिए बाकायदा योजना भी बना ली गई है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि फौरी तौर पर इस योजना को अमल में लाने के पहले चरण में अगले साल तक अफगानिस्तान में सुरक्षा और नियंत्रण का कुछ हिस्सा अफगान सैनिकों के हाथों में सौंपने की उम्मीद है.
फिलहाल इस योजना को 2014 तक अमलीजामा पहनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. वैसे पूरी योजना का खुलासा इस सप्ताह पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में होने वाली नाटो की बैठक में कर दिया जाएगा.
2001 में अमेरिकी हमले के बाद अफगानिस्तान की सत्ता और सुरक्षा अमेरिका और नाटो के हाथों में जाने के बाद यह पहला मौका है जब सत्ता हस्तांतरण की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हों.
रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल
संपादनः ए कुमार