चैंपियंस लीग में गरजे दिग्गज
२४ अक्टूबर २०१३यूरोप के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए फ्रांक रिबेरी बायर्न म्यूनिख की जीत के नायक रहे. वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोलों के सहारे स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड भी आगे बढ़ा. और आने वाले दिनों में रोनाल्डो के कड़े प्रतिद्ंवद्वी साबित होने वाले स्वीडन के ज्लाटान इब्राहिमोविच ने भी अपने शानदार खेल से पेरिस सां जैरमां (पीएसजी) को विशाल जीत दिलाई.
वैसे आंखों को प्यारा लगने वाला खेल बायर्न म्यूनिख ने दिखाया. चैंपियंस लीग की मौजूदा चैंपियन टीम ने चेक गणराज्य के क्लब विक्टोरिया प्लजेन्ये को उसी के मैदान पर मात दी. बायर्न के लिए पहला गोल पेनल्टी से आया. किक फ्रांक रिबेरी ने ली और दाएं पैर से खूबसूरत गोल किया. 25वें मिनट में हुए इस गोल के बाद तो मुकाबला प्लजेन्ये के गोलकीपर और बायर्न के बीच ही होता दिखा. अगला गोल 37वें मिनट में हुआ. रिबेरी के दो गोलों के अलवा मारियो गोएत्से, बास्टियान श्वाइनश्टाइगर और डेविड अल्बा के बूटों से भी एक-एक गोल बरसा.
इसके बाद पूरे मैच में प्लजेन्ये की हालत धीरे धीरे तंग होती चली गई. अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने वाले बायर्न के गोलों से ऐसे मायूस हुए कि 60 मिनट के बाद स्टेडियम खाली होने लगा. 5-0 की बड़ी जीत के साथ ही बायर्न ने ग्रुप डी में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा. मैच के बाद बायर्न म्यूनिख के कोच पेप गुआर्डिओला ने कहा, "हम अच्छा खेले. मैं संतुष्ट हूं. हम इससे भी अच्छा खेल सकते हैं."
रोनाल्डो, इब्राहिमोविच शो
स्पेन में हुए एक दूसरे मुकाबले में रोनाल्डो गरजे. इटली के क्लब यूवेंटुस टूरीन के खिलाफ उनके दो गोलों की मदद से रियाल मैड्रिड को 2-1 की जीत मिली. मैच की शुरुआत यूवेंटुस के लिए सुन्न करने वाली रही. रोनाल्डो ने पांचवें मिनट में ही पहला गोल कर यूवेंटुस को रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया. आम तौर पर शुरुआत में रक्षात्मक खेल खेलने वाले यूवेंटुस को आक्रमक होना पड़ा. 23वें मिनट में टीम ने गोल उतार दिया. इतालवी क्लब अभी राहत की सांस भर ही रहा था कि छह मिनट बाद रोनाल्डो ने दूसरा गोल ठोंक दिया. इसके बाद तो रियाल लंबे पास खेलकर मनोरंजन करता रहा. जीत के बाद रियाल के कोच कार्लो आंकेलोटी ने कहा, "ये अच्छा नतीजा है. हम एक घंटे तक अच्छा खेले हालांकि उसके बाद हम लय खो बैठे. अंत में आनंद नहीं आया क्योंकि हम काफी थके हुए दिखे."
पुर्तगाल के रोनाल्डो का असली मुकाबला अभी नवंबर में स्वीडन के इब्राहिमोविच से होना है. 2014 वर्ल्ड कप के क्लालिफाईंग मुकाबलों में स्वीडन या पुर्तगाल में से कोई एक टीम आगे जाएगी. लिहाजा इन दोनों खिलाड़ियों के लिए अब सुपर फॉर्म हासिल करना जरूरी हो गया है. दोनों दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलरों में गिने जाते हैं. ऐसे में ब्राजील में होने वाले वर्ल्ड कप को बतौर दर्शक देखना दोनों को नागवार गुजरेगा.
बुधवार को इब्राहिमोविच ने भी बड़ा हड़कंप ही मचा दिया. फ्रांस के क्लब पैरिस सां जरमैं (पीएसजी) के लिए इब्राहिमोविच ने चार गोल भड़भड़ा दिये. इस तरह पीएसजी बेल्जियम की टीम आंदेरलेख्त को 5-0 से पटख कर ग्रुप सी में चोटी पर पहुंच गया. बायर लेवरकूजेन ने घरेलू मैदान पर यूक्रेनी टीम शाख्तर डोनेत्स्क को 4-0 से हराया. जीत के बाद लेवरकूजेन ग्रुप ए में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है. उसके ऊपर सात अंकों के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड है.
ओएसजे/एमजे (डीपीए, एएफपी)