1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जेल में कलमाडी़ के साथियों के कत्ल की साजिश!

२१ दिसम्बर २०१०

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कत्ल के दो आरोपियों ने दिल्ली की एक अदालत के सामने सनसनीखेज खुलासा किया है. उनका कहना है कि अधिकारियों ने उन्हें कॉमनवेल्थ खेल घोटाले के आरोपियों का कत्ल करने को कहा.

https://p.dw.com/p/QhZM
तस्वीर: UNI

ये दोनों कैदी तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन पर कत्ल का मुकदमा चल रहा है. निशांत और अमित नाम के इन आरोपियों ने कोर्ट के सामने कहा कि तिहाड़ जेल के अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं कि तीन में से दो कॉमनवेल्थ खेल अधिकारियों का कत्ल कर दें.

चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट विनोद यादव ने इस बारे में हरि नगर पुलिस थाने के एसएचओ से पूरी रिपोर्ट तलब की है. निशांत और अमित ने एक अर्जी दायर कर दावा किया कि तिहाड़ जेल के अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने जेल अधिकारियों से मिल रही धमकियों के चलते सुरक्षा की मांग की है.

कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के तीन अधिकारी टीएस दरबारी, एम जयचंद्रन और संजय मंहेंद्रू इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया है.

दरबारी और महेंद्रू को 15 नवंबर को गिरफ्तार किया गया जबकि जयचंद्रन 21 नवंबर से हिरासत में हैं. तीनों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.

निशांत और अमित को हाल ही में सामान्य सेल से अति सुरक्षा वाली सेल में भेजा गया है. यहीं कॉमनवेल्थ खेलों के अधिकारी भी बंद हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें