1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डीएमके के केंद्र सरकार छोड़ने के कयास

१० जून २०११

शुक्रवार को चेन्नई में डीएमके के उच्च नेताओं की बैठक हो रही है जिसमें पार्टी केंद्र की साझा सरकार से अपने मंत्रियों को हटाने का फैसला कर सकती है. कमजोर पड़ चुके करुणानिधि कांग्रेस से काफी नाराज हैं.

https://p.dw.com/p/11Xor
तस्वीर: UNI

शुक्रवार को चेन्नई में डीएमके के उच्च नेताओं की बैठक हो रही है जिसमें पार्टी केंद्र की साझा सरकार से अपने मंत्रियों को हटाने का फैसला कर सकती है. पार्टी के नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि अपनी बेटी और पार्टी सांसद कणिमोड़ी को 2जी स्पेक्ट्रम कांड में गिरफ्तार किए जाने और दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने से इनकार किए जाने के बाद से केंद्र सरकार से नाराज हैं. कणिमोझी इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं.

विधान सभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के डीएमके पार्टी नेतृत्व की पहली बैठक हो रही है, जिसमें चुनाव नतीजों पर विचार होगा ही, साथ ही पार्टी की स्थिति और केंद्र सरकार के साथ रिश्तों पर भी चर्चा होगी. डीएमके ने उच्च स्तरीय एक्शन कमिटी के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से बैठक में भाग लेने की हिदायत दी है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि डीएमके शुक्रवार को सरकार छोड़ने का फैसला कर सकती है.

Indien Politikerin Abgeordnete Kanimozhi Karunanidhi
जेल में कनिमोड़ीतस्वीर: UNI

पिछले समय में 87 वर्षीय करुणानिधि कांग्रेस की आलोचना करने लगे हैं. उन्होंने पार्टी कैडरों से कहा है कि बुरी दोस्ती का अंत मुश्किलों में होता है. रविवार को उन्होंने कणिमोड़ी की गिरफ्तारी का दोष कांग्रेस पर मढ़ते हुए कहा कि या तो यह उसके आदेश से हुआ है या उसकी लापरवाही से.

यूं भी डीएमके मुश्किल दौर से गुजर रही है. विधान सभा चुनावों में उसे भारी हार का सामना करना पड़ा है तो करुणानिधि की बेटी कणिमोड़ीऔर उनके भरोसेमंद सहयोगी तथा पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा जेल में हैं. करुणानिधि के एक और संबंधी और केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन पर भी 2 जी मामले में जांच चल रही है. अगर डीएमके केंद्र सरकार छोड़ने का फैसला करती है तो दयानिधि मारन को ए राजा की तरह सरकार से इस्तीफा देने की शर्म से बचाया जा सकेगा, लेकिन गिरफ्तारी बचना मारन के लिए मुश्किल भरा होने जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें