1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेंदुए को कुएं तक खींच ले गई मौत

३० अक्टूबर २०१०

शिकार के लिए कर्नाटक के गांवों में घुस रहे हैं तेदुएं. ऐसी घटनाओं में उनकी मौत भी हो रही है. मल्लारी गांव में एक तेंदुआ कुत्ते का पीछा कर रहा था, कुत्ता कुएं में गिरा और उसके पीछे तेंदुआ भी. दोनों मारे गए.

https://p.dw.com/p/PuIx
तस्वीर: WWF/Michael-Evers

मल्लारी गांव में तेंदुआ एक कुत्ते पर घात लगाकर बैठा. लेकिन शिकार को भी शिकारी की भनक लग गई. कुत्ते ने दौड़ना शुरू कर दिया. तेंदुआ कुत्ते के पीछे लग गया. तेंदुआ जब शिकार को करीबन दबोचने ही वाला था तभी कुत्ता कुएं में गिर गया. पूरी एकाग्रता से उसका पीछा कर रहा तेंदुआ भी कुएं में गिर गया.

30 फुट गहरे कुएं में गिरते ही कुत्ते की मौत हो गई. जबकि तेंदुआ काफी देर तक तैरता रहा. इस दौरान वो जोर जोर से गुर्राता रहा. लेकिन अंधेरा होने की वजह से लोग कुएं के आस पास नहीं फटके. सुबह तक तेंदुएं की मौत हो चुकी थी.

शुक्रवार सुबह मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई. फिर कुएं का पानी निकालकर उसमें दो लोगों को उतारा गया. उन्होंने रस्सियों के सहारे तेंदुए और कुत्ते के शव को निकाला. कर्नाटक में हाल के दिनों में यह दूसरी घटना है जब कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत हुई है. गांव वालों का कहना है कि अब तेंदुए अक्सर गांव के अंदर आने लगे हैं. वह कुत्तों और मवेशियों पर हमला भी करने लगे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें