तेल कीमतों से सबसे बड़ी बढ़ोतरी
१४ मई २०११तेल के दामों में बढ़ोतरी शनिवार आधी रात से लागू हो जाएगी. जनवरी महीने से दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत ढाई साल के सबसे ऊंचे स्तर को छू चुकी थी.
तेल कीमतें बढ़ाने का फैसला पांच राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद आया है. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तीनों कंपनियां दिल्ली में तेल के दाम में 4.99 रुपये से 5.01 रुपये बढ़ाएंगी. इस वक्त दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 58.37 रुपये है.
तेल की कीमतें तय करने का फैसला तेल कंपनियों को सौंप दिया गया है. भारत सरकार ने पिछले साल जून से यह जिम्मेदारी छोड़ दी है. हालांकि कंपनियों को अनौपचारिक रूप से तेल मंत्रालय से निर्देश मिलते हैं.
तेल उद्योग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बढ़ते दबाव के चलते यह वृद्धि की गई है लेकिन यह भी काफी नहीं है. उन्होंने कहा, "घरेलू कीमतों को अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बराबर लाने के लिए 9.50-10 रुपये की बढ़ोतरी की जरूरत है. लेकिन कंपनियों ने इसका आधा ही बढ़ाया है. जल्दी ही कीमतें फिर बढ़ सकती हैं."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन